Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

COA राहुल और पांड्‍या का मामला लोकपाल को सौंपने के लिए तैयार

Advertiesment
हमें फॉलो करें COA राहुल और पांड्‍या का मामला लोकपाल को सौंपने के लिए तैयार
, बुधवार, 6 मार्च 2019 (20:22 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (COA) गुरुवार को यहां होने वाली बैठक के दौरान हार्दिक पांड्‍या और केएल राहुल का एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का मामला बीसीसीआई के नवनियुक्त लोकपाल डी के जैन को सौंपेंगे। 
 
राहुल और पांड्‍या को एक चर्चित टीवी कार्यक्रम के दौरान अभद्र टिप्पणियों के लिए अस्थायी निलंबित किया गया था लेकिन बाद में जांच लंबित होने तक उनका निलंबन वापस ले लिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने अब विवादों के निबटान के लिए लोकपाल नियुक्त कर दिया है तो राहुल और पांड्‍या से जुड़े मामले में भी वही फैसला करेंगे। 
 
सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने राहुल और पांड्‍या विवाद का अलग से जिक्र किए बिना से कहा, ‘लोकपाल की नियुक्ति के बाद सीओए की यह पूर्ण बैठक होगी। हम कई मसलों पर चर्चा करेंगे।’ 
 
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायधीश जैन ने मंगलवार को पीटीआई से कहा था कि वह इंतजार कर रहे हैं कि सीओए उन्हें कोई मामला सौंपे और इनमें पांड्‍या और राहुल का मामला भी शामिल है। राहुल और पांड्‍या की टिप्पणियों से विवाद पैदा हो गया था और उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे के बीच से स्वदेश भेज दिया गया था। 
webdunia
गुरुवार को पहली बार सीओए के नए सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोडगे भी बैठक में हिस्सा लेंगे। उन्हें पिछले महीने नियुक्त किया गया था और पिछली बैठक में उन्होंने फोन से अपनी बात रखी थी। चेयरमैन विनोद राय और डायना एडुल्जी सीओए के दो अन्य सदस्य हैं। 
 
सीओए की बैठक में बीसीसीआई के आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों के साथ संबंध समाप्त करने को लेकर लिखे गए पत्र पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के ढुलमुल रवैए पर भी चर्चा होने की संभावना है। आईसीसी ने बीसीसीआई का आग्रह यह कहकर नकार दिया था कि इस तरह के मामलों में उसकी कोई भूमिका नहीं है। 
 
इसके अलावा 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से जुड़े मामलों पर भी चर्चा होगी। बीसीसीआई ने आईपीएल के पहले दो सप्ताह के लिए कार्यक्रम घोषित किया है तथा वह संपूर्ण कार्यक्रम घोषित करने के लिए आम चुनावों की तिथियों की घोषणा का इंतजार कर रहा है। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘आईपीएल से जुड़े वित्तीय और कार्यक्रम संबंधी मसलों पर बैठक में चर्चा की जाएगी।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजय शंकर नहीं सोच रहे हैं इंडिया की विश्व कप टीम के चयन के बारे में