Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केएल राहुल अगले विश्वकप में विकेटकीपिंग को तैयार, मौके का कर रहे इंतजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें केएल राहुल अगले विश्वकप में विकेटकीपिंग को तैयार, मौके का कर रहे इंतजार
, बुधवार, 25 नवंबर 2020 (21:28 IST)
सिडनी। भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान केएल राहुल ने बुधवार को कहा कि मौका मिलने पर वे अगले 3 विश्वकप में विकेटकीपिंग करना चाहेंगे, हालांकि टीम प्रबंधन ने उनसे इस बारे में कोई बात नहीं की। राहुल सीमित ओवरों में विशेषज्ञ विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन की बजाय भारतीय टीम की पहली पसंद बन गए हैं।अगले तीन साल में दो टी20 विश्वकप और एकदिवसीय विश्वकप होना है।

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले कहा, मेरे विकेटकीपिंग करने से टीम संयोजन में मदद मिलती है और मुझे भी यह पसंद है। मौका मिलने पर मैं तीनों विश्वकप में विकेटकीपिंग करना चाहूंगा।

यह पूछने पर कि क्या टीम प्रबंधन ने उनसे इस बारे में बात की है,उन्होंने कहा, मुझसे कुछ कहा नहीं गया है और हम एक टीम के रूप में इतनी आगे का नहीं सोच रहे हैं। विश्वकप अहम है लेकिन हर टीम और देश के लिए दीर्घकालीन रणनीति होती है।

कर्नाटक के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने कहा, मैं एक समय पर एक ही मैच के बारे में सोचता हूं। अगर मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा तो हमारे पास अतिरिक्त गेंदबाज और बल्लेबाज को उतारने का मौका होगा।राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और टी20 में पारी का आगाज करते हैं।

उन्होंने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी क्रम में उनका स्थान प्रारूप पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, यह इस पर निर्भर करता है कि टीम मुझसे क्या चाहती है और कौनसा टीम संयोजन बेहतर होगा।उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में मैंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी का भी मजा लिया।

उन्होंने कहा, टीम मुझे जो भी भूमिका देगी, मैं उसे निभाकर खुश हूं।क्या वे महेंद्र सिंह धोनी की तरह कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल की गेंदों पर विकेटकीपिंग कर सकेंगे, उन्होंने कहा, एमएस धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने हमें रास्ता दिखाया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका कैसे निभाते हैं।

उन्होंने कहा, कुलदीप, युजी या जड्डू के साथ अच्छी दोस्ती है और कोई गलती होने पर मैं उन्हें फीडबैक दूंगा कि किस लैंग्थ से गेंदबाजी करनी है या कोई भी विकेटकीपर ऐसा ही करेगा।किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कप्तानी, विकेटकीपिंग और पारी की शुरूआत करने से उन्हें अनुभव मिल गया कि दबाव का सामना कैसे करना है और यह अनुभव भारतीय टीम के लिए उपकप्तान के तौर पर उनके काम आएगा।

उन्होंने कहा, आईपीएल में मुझे इसका अनुभव मिला। यह चुनौतीपूर्ण था लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो गई है और इसमें मजा आ रहा है। उम्मीद है कि वह लय कायम रहेगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहम्मद आमिर ने टीम में वापसी का जताया भरोसा, बोले- बेहतर खिलाड़ी बनने में मिलेगी प्रेरणा