Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

World Cup में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए केएल राहुल ने कमर कसी

हमें फॉलो करें World Cup में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए केएल राहुल ने कमर कसी
, शुक्रवार, 17 मई 2019 (18:42 IST)
नई दिल्ली। रिजर्व सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भले ही खुलकर नहीं कहा लेकिन संकेत दिया है कि वे विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं।
 
बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी समय से बहस चल रही है कि चौथे नंबर पर कौन उतरेगा? ऐसे में राहुल और विजय शंकर के नाम सामने हैं। राहुल ने कहा कि चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है। मैं टीम का हिस्सा हूं और जहां टीम चाहेगी, बल्लेबाजी करूंगा।
 
मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि इंग्लैंड में हालात के अनुसार ही टीम संयोजन तय होगा। टीवी चैट शो पर विवादास्पद बयानबाजी के कारण निलंबन झेलने वाले राहुल ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ भारत 'ए' के लिए घरेलू श्रृंखला खेली और रन बनाए।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में उसने 50 और 47 रन बनाए। आईपीएल में 53.90 की औसत से 593 रन बनाने वाले राहुल ने कहा कि फॉर्म को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जाता है।
 
उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से मैं अच्छा खेल रहा हूं। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेलकर मैने अपनी तकनीक पर काम किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में तथा आईपीएल में अच्छा खेल सका। अब मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण उसके आत्मविश्वास में कमी आई थी।
 
राहुल ने कहा कि मैंने महसूस किया कि मेरी तकनीक में कोई खराबी नहीं थी। फॉर्म को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं खेलने से किसी भी खिलाड़ी का मनोबल टूटेगा। हर कोई अच्छा खेलना चाहता है। मुझे खुशी है कि अब रन बना रहा हूं।
 
उसने कहा कि मैंने बहुत बदलाव नहीं किया। हर खिलाड़ी के करियर में खराब दौर आता है। मैं अपनी बल्लेबाजी को सरल रखने की कोशिश करता हूं। जब फॉर्म अच्छा होता है, तो सब सही लगता है और खराब होने पर सब गलत।
 
पिछले 2 महीने से लगातार टी-20 क्रिकेट खेलने के बाद वनडे क्रिकेट में खुद को ढालना कितना कठिन होगा? यह पूछने पर राहुल ने कहा कि कठिन तो होगा लेकिन बहुत बदलाव नहीं करने होते हैं। यह गेंद और बल्ले का ही खेल है और सभी को हालात के अनुरूप खेलना होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली के दिलेरों ने कबड्डी लीग के पहले संस्करण में मुंबई को 56-35 से पीटा