टीम इंडिया इस समय टी20 विश्वकप विजेता के तौर पर हॉट फेवरेट है। इसका एक बड़ा कारण विराट कोहली है। लेकिन वेस्टइंडीज के पास टी20 का सबसे तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। दोनों ही खिलाड़ी जबतक मैदान पर रहते है तब तक स्कोरबोर्ड पर रनों की रफ्तार बनी रहती है।
दोनों ही बल्लेबाज किसी भी परिस्थिति में अपनी टीम को जिताने का माद्दा रखते हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी के दम पर विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी पर फिर से कब्जा कर लिया है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को पीछे छोड़ते हुए टी-20 क्रिकेट में एक बार फिर नंबर वन बल्लेबाज का ताज पहना है।
टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक खेले गए मुकाबलों में विराट कोहली के बल्ले से 4 मैच में 2 अर्धशतक के दम पर 184 रन निकले हैं। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 132.37 रहा है वहीं 3 मैचों में क्रिस गेल ने 1 शतक की मदद से 104 रन निकले हैं। हालांकि क्रिस गेल का स्ट्राइक रेट इस दौरान 208.00 का है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में गेल ने शतक जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। वर्ल्ड कप में गेल को अबतक 3 मैच में सिर्फ 2 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। वर्ल्ड कप के 3 मैचों की 2 पारियों में गेल के बल्ले से 6 चौके और 11 छक्के निकले हैं जबकि 4 मैच की 4 पारियों में कोहली के बल्ले से अबतक 18 चौके और 4 छक्के निकले हैं।
रन और आंकड़ों में कोहली ही फिलहाल गेल पर भारी हैं। पिछले एक साल में कोहली के बल्ले से 14 मैच में 135.19 की स्ट्राइक रेट से 580 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले हैं जबकि क्रिस गेल पिछले 1 साल में सिर्फ वर्ल्ड कप में ही 3 मैच खेले हैं। वहीं टी-20 करियर की बात करें तो कोहली के बल्ले से 42 मैच में 132.99 की स्ट्राइक रेट से 1552 रन निकले हैं। जबकि क्रिस गेल ने 48 मैचों में 145.75 की स्ट्राइक रेट से 1510 रन बनाए हैं। इस दौरान गेल के बल्ले से 2 शतक और 13 अर्धशतकीय पारी निकली है।