Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिरी रेस दौड़ रहे बोल्ट को विराट कोहली का संदेश

हमें फॉलो करें आखिरी रेस दौड़ रहे बोल्ट को विराट कोहली का संदेश
नई दिल्ली , गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (14:52 IST)
नई दिल्ली। दुनिया के फर्राटा धावक यूसेन बोल्ट की आखिरी रेस से पहले दुनियाभर की निगाहें उन पर लगी हुई हैं और लंदन में उनकी रेस से पूर्व क्रिकेट के बड़े प्रशंसक माने जाने वाले जमैकन खिलाड़ी के नाम भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भी अपना वीडियो संदेश भेजा है।
 
लंदन में आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता बोल्ट अपने करियर की आखिरी रेस के लिए उतरेंगे जिसके बाद दुनिया के सबसे तेज़ धावक का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। हालांकि बोल्ट कई बार यह जता चुके हैं कि ट्रैक एंड फील्ड को अलविदा कहने के बाद वह अपनी नई पारी क्रिकेट के मैदान से शुरू कर सकते हैं।
 
दुनिया के स्टार बल्लेबाज और भारतीय कप्तान विराट भी बोल्ट के प्रशंसकों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने दिग्गज एथलीट की रेस से पूर्व अपना एक वीडियो संदेश ट्विटर पर साझा कर उन्हें अपना संदेश दिया। विराट ने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह आपकी आखिरी रेस होगी, लेकिन आप हमेशा हमारे लिए ट्रैक और ट्रैक के बाहर सबसे तेज़ धावक रहेंगे।
 
विराट की तरह बोल्ट भी स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। जमैकन खिलाड़ी ने हाल में अपने साक्षात्कार में क्रिकेट को लेकर अपनी पसंद की बात कही थी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट मेरा पहला प्यार रहा है और बचपन में वह काफी क्रिकेट खेला और देखा करते थे।
 
30 वर्षीय बोल्ट ने इससे पहले वर्ष 2014 में एक प्रदर्शनी मैच में ऑलराउंडर युवराजसिंह के साथ क्रिकेट खेला था। श्रीलंका दौरे पर गए भारतीय कप्तान ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि हे यूसेन, मैं जानता हूं कि यह आपकी आखिरी रेस है और हम सभी ट्रैक पर आपको बहुत याद करेंगे।
 
विराट ने कहा कि मैं और प्यूमा परिवार आपको इस रेस के लिए शुभकामनाएं देते हैं और साथ ही आपके भविष्य के लिए भी दुआ करते हैं। यदि आपको कभी भी क्रिकेट खेलने का मन करे तो आप जानते हैं कि मुझे कहां ढूंढना है। विश्व चैंपियनशिप शुक्रवार से लंदन में शुरू होगी जहां बोल्ट 100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में हिस्सा लेंगे। बोल्ट के नाम 11 विश्व खिताब और आठ ओलंपिक स्वर्ण दर्ज हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सौरभ ने कश्यप हराकर को किया उलटफेर