भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे। धोनी के वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली का यह बयान आया है।
धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर ट्वीट कर विराट कोहली ने धोनी की जमकर तारीफ की।
कोहली ने धोनी के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद कहा। धोनी ने साल 2014 में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, उसके बाद से विराट कोहली टीम के कप्तान हैं और अब वे वनड डे और टी 20 टीम की भी कमान संभालेंगे।