Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोहली ने RCB के नए कप्तान पाटीदार से कहा, आपने इस पद पर रहने का अधिकार हासिल किया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोहली ने RCB के नए कप्तान पाटीदार से कहा, आपने इस पद पर रहने का अधिकार हासिल किया है

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (12:20 IST)
Virat Kohli to Rajat Patidar :  स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का नया कप्तान नियुक्त किए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि इस बल्लेबाज ने अपनी निरंतरता और अनुशासन से इस पद पर रहने का अधिकार हासिल किया है। पाटीदार ने फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) की जगह आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) के कप्तान का पद संभाला है जिन्हें पिछले साल की बड़ी नीलामी से पहले रिलीज (अपने साथ बरकरार नहीं रखना) कर दिया गया था।
 
आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कोहली ने कहा, ‘‘मैं यहां सभी को सूचित करने आया हूं कि रजत पाटीदार आरसीबी के नए कप्तान बनने जा रहे हैं। रजत, सबसे पहले मैं आपको बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’’
 
आरसीबी की 2013 से 2021 तक कप्तानी करने वाले कोहली ने कहा, ‘‘जिस तरह से आपने फ्रेंचाइजी में प्रगति की है और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने पूरे भारत में आरसीबी के सभी प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है। वे आपको खेलते हुए देखने को लेकर उत्साहित होते हैं। इसलिए आप इसके हकदार हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके पीछे खड़े होंगे और इस भूमिका में आगे बढ़ने के लिए आपको हमारा पूरा समर्थन मिलेगा।’’

पाटीदार पिछले साल नवंबर 2024 में IPL की बड़ी नीलामी से पहले आरसीबी द्वारा रिटेन (Retain) किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे और उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) तथा विजय हजारे ट्रॉफी (एकदिवसीय) में मध्य प्रदेश की अगुआई करने का अनुभव है।
 
इस 31 वर्षीय बल्लेबाज ने 2022 में फ्रेंचाइजी के साथ करार किया था। पाटीदार की अगुआई में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के फाइनल में जगह बनाई थी जहां वे पिछले साल मुंबई से पांच विकेट से हार गए थे।
webdunia

 
घरेलू क्रिकेट में पाटीदार की कप्तानी से प्रभावित कोहली ने आने वाले समय में टीम को आगे ले जाने के लिए इस अनुभवी बल्लेबाज पर भरोसा जताया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘बेशक यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने कई वर्षों तक ऐसा किया है, फाफ (डु प्लेसी) ने पिछले कुछ वर्षों में ऐसा किया है और इस फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने वाले व्यक्ति के रूप में देखा जाना, मुझे यकीन है कि यह आपके लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं।’’
 
कोहली ने कहा, ‘‘आपने इस पद पर रहने का अधिकार हासिल किया है और मुझे यकीन है कि आप दिन-ब-दिन मजबूत होते जाएंगे।’’
 
दाएं हाथ के बल्लेबाज पाटीदार सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 10 मैच में 61 की औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे।
 
कोहली ने 143 मुकाबलों में आरसीबी का नेतृत्व किया जो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद कप्तान के रूप में दूसरा सबसे लंबा कार्यकाल है।
 
कोहली ने कहा, ‘‘मैं उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं और मैं सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे उनका पूरा समर्थन करें, उनके पीछे खड़े हों।’’
 
आईपीएल का आगामी सत्र 22 मार्च से शुरू होगा।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WPL का तीसरा एडिशन आज से शुरू, नजरें भारत के घरेलू क्रिकेटरों पर