Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल द्रविड़ नहीं रहेंगे बेरोजगार, IPL की इस टीम से मिला ऑफर

हमें फॉलो करें राहुल द्रविड़ नहीं रहेंगे बेरोजगार, IPL की इस टीम से मिला ऑफर

WD Sports Desk

, गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (17:50 IST)
Kolkata Knight Riders Rahul Dravid : टी20 वर्ल्ड कप की जीत के साथ ही अब राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकाल भी खत्म हो चूका है और गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। द्रविड़ ने मीडिया से हंसी मजाक में कहा था कि अब मैं बेरोजगार हो गया हूं कोई ऑफर हो तो बताना, अब ऐसा लग रहा है कि राहुल द्रविड़ को नौकरी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

न्यूज 18 बांग्ला की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स ने राहुल द्रविड़ से संपर्क किया था और संभावना है कि द्रविड़ केकेआर के साथ मेंटर के रूप में एक नया कार्यकाल शुरू कर सकते हैं। पिछले साल टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने हार गई थी लेकिन इस बार कोच राहुल टीम इंडिया को फाइनल तक ले गए और टीम इंडिया अपना दूसरा वर्ल्ड कप उठाने में कामयाब रही।


द्रविड़ 2012 में अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बाद से कोचिंग में सक्रिय रूप से शामिल हैं। वह 2014 और 2015 के बीच राजस्थान रॉयल्स के मेंटर थे, इस दौरान उन्होंने 2014 के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के मेंटर के रूप में भी काम किया। बाद में उन्हें भारत की अंडर-19 और ए टीम के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया। बाद में 2016 में, उन्होंने दिल्ली आईपीएल टीम के लिए मेंटर के रूप में भी काम किया। 

webdunia

 
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की बात की जाए तो उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीतने में मदद की थी उसके बाद आईपीएल 2024 में कोलकाता ने गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में अपना तीसरा आईपीएल टाइटल जीता। कोलकाता से पहले वे 2 साल लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे और उन्होंने टीम को दोनों बार प्लेऑफ तक पहुंचाने में मदद की थी। 


रिपोर्ट्स के अनुसार Kolkata Knight Riders उन्हें बड़ी रकम देने के लिए तैयार है। BCCI से उन्हें 12 करोड़ मिलते थे, कोलकाता की टीम उन्हें 12 से 15 करोड़ रूपए दे सकती है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

औसत खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने में सक्षम हैं गौतम गंभीर (Video)