Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल में लिन और गंभीर ने गुजरात लायंस का निकाला कचूमर

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल में लिन और गंभीर ने गुजरात लायंस का निकाला कचूमर
, शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (23:56 IST)
राजकोट। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 10 में अपने अभियान की तूफानी शुरुआत की। 'मैन ऑफ द मैच' क्रिस लिन (नाबाद 93) और कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 76) की जबरदस्त पारियों और दोनों के बीच 184 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत कोलकाता ने गुजरात लायंस को 10 विकेट से रौंद दिया। कोलकाता के दोनों ओपनरों ने अपने टीम मालिक शाहरुख खान की मौजूदगी में विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
               
कोलकाता ने 14.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 184 रन बनाकर गुजरात के चार विकेट पर 183 रन के स्कोर को 31 गेंदे शेष रहते पार कर लिया। कप्तान गंभीर ने 48 गेंदों में 12 चौको की मदद से नाबाद 76 रन और ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन ने 41 गेंदों में छह चौके और आठ छक्के उड़ाते हुए नाबाद 93 रन ठोंककर गुजरात का दम निकाल दिया। 
 
यह मैच कोलकाता के इन दोनों बल्लेबाजों के इर्दगिर्द ही घूमता रहा। गुजरात ने लिन और गंभीर की जोड़ी को तोड़ने के लिए 6 गेंदबाजों प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, मनप्रीत गोगी, शिविल कोशिक, ड्‍वेन स्मिथ और शादाब बशीर जकाती को आजमाया लेकिन इनमें से कोई भी सफल नहीं हो सका। गुजरात को अपने ही घर में शर्मनाक पराजय दंश झेलने पर मजबूर होना पड़ा। 
 
इससे पहले कप्तान सुरेश रैना की नाबाद 68 रन की संयमित पारी और दिनेश कार्तिक के विस्फोटक 47 रन के दम पर गुजरात लायंस ने चार विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर सके और एक भी विकेट नहीं ले पाए। 
              
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुबंध प्रणाली से बाहर किए गए  बांए  हाथ के बल्लेबाज रैना ने धैर्य का परिचय देते हुए 51 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 68 रन की शानदार पारी खेली। रैना ने कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिए  महत्वपूर्ण 87 रन जोड़े।
              
विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए मात्र 25 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन ठोक डाले। कार्तिक पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। उस समय तक गुजरात का स्कोर 179 रन तक पहुंच चुका था। रैना ने अंतिम गेंद पर चौका मारकर टीम को 183 तक पहुंचा दिया।
              
ब्रैंडन मैकुलम ने 24 गेंदों में 35 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। जैसन राय ने 12 गेंद में 14 रन में तीन चौके उड़ाए जबकि आरोन फिंच ने आठ गेंदों में 15 रन में दो छक्के जड़े। राय और मैकुलम ने पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े। इसके बाद मैकुलम और रैना ने दूसरे विकेट के लिए  50 रन जोड़ डाले।
              
मैकुलम और फिंच नौवें तथा 11 वें ओवर में आउट हुए लेकिन इसके बाद रैना ने कार्तिक के साथ शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी ने ही गुजरात को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया।
                
नाइटराइडर्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार ओवर में 25 रन देकर मैकुलम और फिंच के विकेट लिए। जैसन को पीयूष चावला ने और कार्तिक को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। बोल्ट ने 40 और चावला ने 33 रन दिए। कैरेबियाई स्पिनर सुनील नारायण चार ओवर में 33 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। (वेबदुनिया/वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मशरफे मुर्तजा को विजयी विदाई