Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Knights Unplugged 2.0 रंगारंग कार्यक्रम में शामिल हुए गत विजेता टीम के सितारे (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kolkata Knight Riders

WD Sports Desk

, गुरुवार, 20 मार्च 2025 (17:05 IST)
इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की स्टार-स्टडेड टीम बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण में आयोजित नाइट्स अनप्लग्ड 2.0 इवेंट के मंच पर अपने प्रशंसकों के समक्ष पेश हुए।

बुधवार को हुये इस कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक उत्साही प्रशंसकों का एक हुजूम बैंगनी और सुनहरे रंग को जर्सी में सजे अपने क्रिकेट नायकों को करीब से देखने के लिए इकट्ठा हुआ। इस उत्सव में केकेआर की तीन चैंपियनशिप ट्रॉफियाँ भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में मौजूद टीम के कुछ प्रमुख सदस्यों में कप्तान अजिंक्य रहाणे, उप कप्तान वेंकटेश अय्यर, मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित, टीम मेंटर डीजे ब्रावो और केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री वेंकी मैसूर शामिल थे। इन सबने नए सीजन के नए अभियान से पहले अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने प्रशंसकों को उनके बिना शर्त समर्थन के लिए धन्यवाद करते हुए कहा, “इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना वास्तव में सम्मान की बात है। हमें जो प्यार और समर्थन मिलता है, उसे देखकर मैं रोमांचित हो गया हूं। मुझे नहीं लगता कि कोलकाता जैसा कोई दूसरा शहर है - जब ईडन गार्डन स्टेडियम बैंगनी और सुनहरे रंग से भर जाता है, तो केकेआर और पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए उनके नारे वास्तव में पूरी टीम का उत्साह बढ़ाते हैं।”

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, “केकेआर के साथ वापस आना शानदार है और फ्रैंचाइजी का नेतृत्व करना सम्मान जनक है। इसका इतिहास बहुत समृद्ध है। इस साल हमारी टीम बहुत अच्छी है। हम वास्तव में खूब अभ्यास कर रहे हैं। यह हमारे लिए एक शानदार सत्र होने जा रहा है।”

उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर ने कहा, “इतने समृद्ध इतिहास और विरासत वाली इस फ्रैंचाइजी के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी कहलाना सम्मान की बात है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फ्रैंचाइजी ने मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया है और मुझे मेरे जीवन में बड़ा ब्रेक दिया है। मुझे उम्मीद है कि यह यात्रा बहुत लंबे समय तक जारी रहेगी।”
टीम के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा, “यह तीन साल की यात्रा वास्तव में अद्भुत रही है। ट्रॉफी जीतना हमेशा खास रहा है। पिछले साल खिताब जीतना न केवल खिलाड़ियों का है, बल्कि पूरी फ्रैंचाइजी का है। इसमें पर्दे के पीछे काम करने वाले, मालिक और खासकर प्रशंसक शामिल हैं, जिनका समर्थन हमारे स्वस्थ माहौल को बनाए रखने में मदद करता है।”

मेंटर ड्वेन ब्रावो ने कहा, “हम इस सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हम बहुत सारे मैच जीतेंगे और उम्मीद है कि हम अपनी ट्रॉफी बरकरार रख पाएंगे। इस सेटअप का हिस्सा बनना एक बड़ा सम्मान है। नाइट राइडर्स का दुनिया भर में बहुत सम्मान है और त्रिनिदाद में नाइट राइडर्स की कप्तानी करने के बाद (जहाँ हमें बहुत सफलता मिली थी) वेंकी सर से इस टीम के साथ बने रहने का मौका मिलने पर इसमें शामिल होना एक आसान फैसला था।”(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WTC 2025-27 चक्र में पारी की जीत और बड़ी टीमों को हराकर मिल सकता है बोनस प्वाइंट