Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहली और पुजारा के अर्धशतक से भारत दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में

हमें फॉलो करें कोहली और पुजारा के अर्धशतक से भारत दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में
, शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (20:50 IST)
कोलकाता। पिंक बॉल से शुरू हुए भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में कैसा करिश्मा होगा, कोई नहीं जानता था। भारतीय गेंदबाजों की तिकड़ी (ईशांत शर्मा, 5, उमेश यादव 3, मोहम्मद शमी 2 विकेट) ने बांग्लादेश की पारी को लंच के बाद 106 रन के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया और दिन पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे। मैच के हाईलाइट्‍स... 

पहले दिन का खेल समाप्त
भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए
विराट कोहली 59 और अजिक्य रहाणे 23 पर नाबाद
पहली पारी में भारत को 68 रनों की बढ़त, 7 विकेट हाथ में
 
भारत का तीसरा विकेट गिरा, पुजारा आउट
हुसैन ने पुजारा (55) को शदमन इस्लाम के हाथों कैच करवाया
39.1 ओवर में भारत का स्कोर 137/3 
 
31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 111/2 
पुजारा 41 और विराट कोहली 34 रन पर नाबाद
मैच में दिन के 26 ओवर का खेल अभी बाकी है
फ्लड लाइट्‍स बहुत पहले चालू कर दी गई हैं
ईडन गार्डन पर ओस 8 बजे बाद गिरने की संभावना है
 
23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 93/2 
चेतेश्वर पुजारा 29 और विराट कोहली 28 पर नाबाद
 
भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट
चायकाल के बाद पहले ही ओवर में भारत ने विकेट खोया
21 रन बनाने वाले रोहित हुसैन की गेंद पर बोल्ड 
12.5 ओवर में भारत का स्कोर 43/2
 
चायकाल के समय भारत का स्कोर 35/1 
अभी तक 12 ओवर का खेल हो चुका है
रोहित शर्मा 13 और चेतेश्वर पुजारा 7 पर नाबाद
 
भारत का पहला विकेट गिरा
मयंक अग्रवाल 14 रनों पर अल अमीन का शिकार बने
मयंक ने पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक (243) जड़ा था
4.4 ओवर में भारत का स्कोर 26/1 
webdunia
लंच के बाद बांग्लादेश की पारी 30.3 ओवर में 106 रनों पर ढेर
भारत की तरफ से ईशांत शर्मा सबसे सफल गेंदबाज
ईशांत ने 12 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट हासिल किए
उमेश यादव ने 7 ओवर में 29 रन की कीमत पर 3 विकेट झटके
शमी 10.3 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे
 
- भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन लंच तक बांग्लादेश के छह विकेट 73 रन पर निकाल दिए।
- लंच के समय नईम हसन और अबु जायेद क्रीज पर थे जिन्होंने खाता नहीं खोला है।
- लिटन दास पहले सत्र की आखिरी गेंद पर 24 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
- बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, महमूदुल्लाह ने ईशांत की गेंद पर साहा को लपका। 
- बांग्लादेश का स्कोर 15 ओवर में 47/5
- तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने बिगाड़ी बांग्लादेश की पारी की शुरुआत।

- मोमिंउल हक, मोहम्मद मिथुन और मुश्फिकुर रहीम बगैर खाता खोले पैवेलियन लौटे। 
- ईशांत शर्मा ने इमरूल कैस को आउट कर बांग्लादेश को दिया पहला झटका। 
- शादमन इस्लाम और इमरूल कैस ने की बांग्लादेश की पारी की शुरुआत। 
- बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला।

अधिकांश दर्शक गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर आये हैं और ऐसा लग रहा है मानो कोई मैच नहीं बल्कि मेला लगा हो।
- गुलाबी रंग में रंगे इस शहर में राजनीति से लेकर क्रिकेट के मैदान के दिग्गजों से सजी दीर्घाओं, खचाखच भरे ईडन गार्डन पर विराट कोहली की टीम ने दिन रात का पहला टेस्ट खेलने कदम रखा तो जबर्दस्त माहौल ने ‘प्रिंस आफ कोलकाता’ सौरव गांगुली का वादा पूरा कर दिखाया।
- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टास से पहले ईडन गार्डन की घंटी बजाई।
 
- मैच को असली रंग हालांकि कोलकाता के क्रिकेटप्रेमियों ने दिया जिनका उत्साह आज सातवें आसमान पर था।
- दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में पहली बार गुलाबी गेंद से खेलेंगी। 
- इस मैच को देखने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी भारत आईं हुई है। 
- अब तक खेले गए 11 डे-नाइट टेस्ट मैचों में से 9 मेजबान टीमों ने जीते हैं। 
- इंदौर में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने पारी और 130 रनों से जीता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैन के बाद David warner का पहला शतक, पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मजबूत