Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी चुनी (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL

WD Sports Desk

, बुधवार, 7 मई 2025 (19:25 IST)
CSKvsKKR कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 57वें मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य राहणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद रहाणे ने कहा कि पिच ड्राई लग रही है और पिछले दो मैचों में उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, चोटिल वेंकटेश अय्यर की जगह मनीष पांडे की वापसी हुई है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इस जगह पर उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत से पहले ही ईडन गार्डन्स और इसके आसपास काफी क्रिकेट खेली है। धोनी ने कहा कि उनकी टीम की प्रयास यही है कि शेष मुकाबलों में उन सवालों के जवाब तलाशें और अगले सीज़न की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि आज शेख रशीद और सैम करन की जगह डेवन कॉन्वे और अश्विन की वापसी हुई है और उर्विल पटेल भी आज खेलेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार है।:-

कोलकाता नाइट राइडर्स (एकादश): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।

चेन्नई सुपर किंग्स (एकादश) : आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवन कॉन्वे, रवींद्र जाडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एम एस धोनी (कप्तान), आर अश्विन, अंशुल काम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद और मतिशा पतिराना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Operation Sindoor के बाद क्या बंद हो जाएगा PSL? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा बयान