Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस युवा विकेटकीपर को मिली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय ए टीम की कमान

हमें फॉलो करें इस युवा विकेटकीपर को मिली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय ए टीम की कमान
, शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (12:14 IST)
आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय दो अभ्यास मैचों में भारत ए के कप्तान होंगे।  बीसीसीआई ने दोनों मैचों के लिये दो अलग अलग टीमों का ऐलान किया। भरत, साइ सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, मानव सुतार और वी कावेरप्पा दोनों मैच खेलेंगे।बंगाल के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ईश्वरन फिट होने पर ही टीम में होंगे।

भरत ने जून में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला था। कर्नाटक के देवदत्त पड्डिकल को भी पहले मैच के लिये टीम में रखा गया है। यह मैच सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले होगा।

मुंबई के सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा और तुषार देशपांडे भी 11 से 14 दिसंबर तक पहला मैच खेलेंगे। दूसरा मैच 26 से 29 दिसंबर तक खेला जायेगा जिसमें तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और नवदीप सैनी खेलेंगे।

बीसीसीआई ने 20 से 22 दिसंबर के बीच होने वाले अंतर टीम मैच के लिये भी खिलाड़ियों की घोषणा की है। दक्षिण अफ्रीका में सफेद गेंद की श्रृंखला नहीं खेल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में हैं । बोर्ड ने इसके लिये कप्तान का ऐलान नहीं किया है। (भाषा)
टीमें :

पहले चार दिवसीय मैच के लिये भारत ए टीम : केएस भरत (कप्तान ), साइ सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पड्डिकल, प्रदोष रंजन पॉल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, मानव सुतार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, वी कावेरप्पा, तुषार देशपांडे।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिये भारत ए टीम : केएस भरत ( कप्तान ), साइ सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, रूतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मानव सुतार, आकाश दीप, वी कावेरप्पा, नवदीप सैनी।

अंतर टीम तीन दिवसीय मैच के लिये टीम : रोहिम शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, पुलकित नारंग, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, सौरभ कुमार, मानव सुतार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, वी कावेरप्पा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलेंगे विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा