Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश के लिए खेलना गर्व की बात : कुलदीप यादव

हमें फॉलो करें देश के लिए खेलना गर्व की बात : कुलदीप यादव
, गुरुवार, 30 मार्च 2017 (16:14 IST)
कानपुर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके लौटे कुलदीप यादव का कहना है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला, खासकर कोच अनिल कुंबले, कप्तान विराट कोहली और आखिरी टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उनकी काफी हौसला-अफजाई की। यादव 2 दिन कानपुर रहने के बाद आईपीएल में अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल होने के लिए चले जाएंगे।
 
उन्होंने भाषा से बात करते हुए कहा कि वे काफी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया के साथ रहने को मिला। उन्होंने कहा कि इस दौरान मैं मैच तो नहीं खेला लेकिन कोच कुंबले मुझे अक्सर गेंदबाजी की बारीकियां बताते थे और मुझे अच्छी गेंदबाजी के लिए प्रेरित करते थे। उन्होंने कहा कि भले ही कोहली की कप्तानी में वे नहीं खेल सके लेकिन पहला टेस्ट विकेट लेने पर कोहली ने उन्हें बधाई दी। इसके अलावा कोच कुंबले और रहाणे ने भी मनोबल बढ़ाया।
 
पहली बार भारत की टेस्ट कैप पहनते कैसा महसूस किया? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं काफी भावुक हो गया था कि इतनी मेहनत के बाद मेरा और मेरे परिवार का सपना पूरा हुआ। इसी तरह जब मैने पहला विकेट लिया तो भी मैं काफी भावुक हो गया और साथी खिलाड़ियों ने मुझे संभाला।
 
यादव ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि सीनियर खिलाड़ियों से मिली सलाह को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत करें और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने रहें। कुलदीप के चकेरी स्थित घर पर बुधवार सुबह ही जैसे ही लोगों को पता चला कि कुलदीप घर आए हैं, घर के बाहर क्रिकेटप्रेमियों की भीड़ लग गई और हर कोई कुलदीप को बधाई देने के लिए मिलना चाहता था।
 
कुलदीप के पिता रामसिंह यादव भी बुधवार को काफी खुश थे, क्योंकि उनका बेटा भारत की तरफ से पहला टेस्ट मैच खेलकर घर वापस लौटा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल मैच पर संकट, इंदौर में स्टेडियम सील...