कप्तान विराट कोहली ने आज इंग्लैड के खिलाफ प्लेइंग 11 घोषित की तो यह बात साबित हुई की प्रतिभा को ज्यादा देर तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वहीं विराट कोहली पर जिद्दी होने के आरोप लगते रहें जिन्हें आज उन्होंने खारिज कर दिया।
कई समय से प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव की अनदेखी पर विराट कोहली को खासी आलोचना सहनी पड़ी थी। पहले टेस्ट में अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद नदीम को टीम में शामिल किए जाने से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को अंतिम एकादश से बाहर बैठना पड़ गया था।
कुलदीप ऑस्ट्रेलिया दौरे में चार टेस्टों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें उस दौरे में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। कुलदीप को एकादश में शामिल ना किए जाने पर पूर्व भारतीय कप्तान और इस मैच में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे सुनील गावस्कर ने भी हैरानी जतायी थी।
पिच के हालात देखते हुए विराट कोहली ने कुलदीप यादव को अपने टेस्ट करियर की दूसरी पारी खेलने की इजाजत दे दी। कुलदीप ने अपने टेस्ट करियर के 6 मैचो में 24 विकेट लिए हैं। उन्हें पहले बाहर बैठाकर टीम ने अपना ही नुकसान किया। अच्छी बात यह है कि देर आए दुरुस्त आए। करीब दो साल बाद कुलदीप यादव की टेस्ट में वापसी होगी।
वहीं मोहम्मद सिराज को पहले टेस्ट से बाहर बिठाने पर भी कोहली को आलोचना झेलनी पड़ी थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की अंतिम ग्यारह में मोहम्मद सिराज का नाम नदारद था। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में कुल 13 विकेट झटके थे लेकिन फिर भी उनको पहले टेस्ट में शामिल करने के बजाए एक सब्सटिट्यूट फील्डर की भूमिका दी गई थी।
कप्तान विराट कोहली के इस निर्णय से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी खफा हुए थे। उनकी जगह खिलाए गए इशांत शर्मा ने मैच में सिर्फ 3 विकेट निकाले वह भी काफी देर बाद। सिराज के शामिल होने से जसप्रीत बुमराह को भी आराम मिला है जिससे वह खुद को गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले टेस्ट के लिए तैयार कर सकते हैं।
हो सकता है मोहम्मद सिराज भारतीय पिच पर वह जादू न दिखा पाएं जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया था क्योंकि वहां परिस्थितियां उनके अनूकूल थी। लेकिन भारतीय पिचों पर उनकी परीक्षा भी जूरूरी है।
कुलदीप यादव तो यह मौका शायद ही बेकार जाने दें क्योंकि वह पहले खुद ही कह चुके हैं कि अगर इस सीरीज में उनको मौका मिलता है तो उनके लिए टेस्ट करियर का दूसरा डेब्यू होगा।
(वेबदुनिया डेस्क)