Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लंका का गरीबी में आटा गीला, कुसल परेरा भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर

हमें फॉलो करें लंका का गरीबी में आटा गीला, कुसल परेरा भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर
, शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (17:22 IST)
कोलंबो: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है।
 
परेरा के बाहर होने का मतलब है कि श्रीलंका अपनी पहली पसंद के विकेटकीपर के बिना सीरीज खेलेगी। परेरा के विकल्प में श्रीलंका के पास निरोशन डिकवेला मौजूद हैं जिन्हें इंग्लैंड के हालिया दौरे पर बायो-बबल उल्लंघन के बाद निलंबित किया गया था।
 
इसके अलावा मई में बंगलादेश में वनडे पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो भी गुरुवार को एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाएं घुटने पर चोट लगने के कारण वनडे श्रृंखला से चूक जाएंगे।
 
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “ कुशल परेरा चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान उनके दाहिने कंधे में मोच आ गई है। तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो के कल आयोजित एक अभ्यास सत्र के दौरान बाएं घुटने में मोच आ गई है। फर्नांडो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ”उल्लेखनीय है कि श्रीलंका और भारत के बीच छह मैचों की सीमित ओवर श्रृंखला 18 जुलाई को शुरू होगी। पहले तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे और बाद में तीन टी-20 मुकाबले होंगे। श्रीलंका ने दोनों श्रृंखलाओं के लिए अभी तक पूरी टीम घोषित नहीं की है।
 
गौरतलब है कि हाल ही में कुसल परेरा बांग्लादेश से खेली गई सीरीज के कप्तान बने थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हुए लचर प्रदर्शन के कारण उनको भी अपनी कप्तान गंवानी पड़ी।

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका पहली बार वनडे सीरीज 1-2 से हारी थी। हालत इतनी खराब थी कि अंतिम मैच जीतकर श्रीलंका ने 2023 वनडे सुपर लीग के लिए जारी क्वालिफायर में अपना खाता खोला था। इसके बाद इंग्लैंड में भी लंका का सूपड़ा साफ हुआ। जैसे जैसे लंका सीरीज हारती जा रही है वैसे वैसे 2023 में उसके विश्वकप में जाने की उम्मीदें धुंधली होती जा रही है।
 
कभी एशिया की पॉवर हाउस मानी जाने वाली श्रीलंका की टीम रसातल में पहुंच चुकी है। श्रीलंका की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के खस्ता हाल का अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि मुश्किल से एक गेंदबाज आईसीसी  वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में दिखता है, और बल्लेबाज तो कोई है ही नहीं। ऐसे में कुसल परेरा का बाहर होना लंका टीम के लिए एक झटका है।(वार्ता/वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 साल बाद देखने को मिलेगी भारत-पाक की भिड़ंत! टी-20 विश्वकप में दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप में