Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल 11 : पंजाब और हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स...

हमें फॉलो करें आईपीएल 11 : पंजाब और हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स...
, गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (23:55 IST)
मोहाली। क्रिस गेल के तूफानी शतक (नाबाद 104) के बाद कसी हुई गेंदबाजी के बूते पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 11 में आज रात 15 रन से हराकर अपन तीसरी जीत दर्ज की। हैदराबाद की चार मैचों में यह पहली हार है। पंजाब और हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स..

 
किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को 15 रन से हराया
पंजाब की आईपीएल में तीसरी जीत, हैदराबाद की पहली हार
हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन ही बना सका
पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर बनाए थे 193 रन 
क्रिस गेल ने नाबाद 104 रनों की खेली थी तूफानी पारी 

सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा
दीपक हुड्‍डा 5 रन पर एंड्रयू टाई का शिकार बने
16.4 ओवरों में हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट खोकर 133 रन
 
हैदराबाद को बड़ा झटका, चौथा विकेट विलियमसन का गिरा
एंड्रयू टाई ने विलियमसन को फिंच के हाथों कैच करवाया
विलिमसन ने 41 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली
14.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 113 रन 
 
12 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 82/2 
कप्तान केन विलियमसन 41 और मनीष पांडे 11 रन पर नाबाद 
 
सनराइसर्ज हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा
यूसुफ पठान 19 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
मोहित शर्मा ने यूसुफ पठान के डंडे बिखेरे 
सनराइसर्ज हैदराबाद की हालात खस्ता 
5 ओवर में हैदराबाद का सकोर 2 विकेट खोकर 37 रन 
 
2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 18/1 
केन विलियमसन 7 और यूसुफ पठान 4 रन पर नाबाद
 
हैदराबाद का पहला विकेट गिरा...
साहा को मोहित शर्मा ने 6 रन पर बोल्ड कर दिया
webdunia
आईपीएल में फिर बड़ा हादसा...शिखर धवन घायल
आईपीएल में आज शिखर धवन बुरी तरह घायल होकर पैवेलियन लौटे
बरिंदर शरण की गेंद शिखर की कोहनी पर लगी और वे तड़प उठे
हैदराबाद के फिजियो मैदान पर पहुंचे लेकिन प्राथमिक उपचार नाकाम
गेंद शिखर धवन की कोहनी की हड्‍डी में लगी और वहां सूजन आ गई
शिखर धवन ने खाता भी नहीं खोला था और दर्द से तड़पते हुए वे वापस लौटे
शिखर की जगह कप्तान केन विलियमसन मैदान पर पहुंचे

आईपीएल में यह दूसरा अवसर है जब बड़ा हादसा हुआ है
इससे पहले मुंबई इंडियन्स के विकेटकीपर ईशान किशन घायल हुए थे
हार्दिक के थ्रो पर ईशान की आंख फूटते-फूटते बची थी 
गेंद उनकी आंख के पास लगी थी और उन्हें भी मैदान छोड़ना पड़ा था 
 
गेल का तूफानी शतक, हैदराबाद को 194 का लक्ष्य 
किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में बनाए 193/3 
क्रिस गेल 104 और फिंच 14 रन पर नाबाद

क्रिस गेल ने मोहाली में छक्कों की बारिश की
गेल ने 63 गेंदों का सामना किया और नाबाद 104 रन बनाए 
गेल ने अपनी पारी में केवल 1 चौका लगाया और 11 छक्के जड़े
आईपीएल के 16वें मैच में कुल 14 छक्के लगे और 10 चौके लगे
webdunia

19वें ओवर में गेल ने एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया
आईपीएल के 11वें सत्र में गेल के बल्ले से निकला पहला शतक
आईपीएल में गेल अब तक कुल 6 शतक जमा चुके हैं
गेल ने टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाए और 21 शतक लगाए
 
गेल जैसे ही शतक पूरा हुआ उन्होंने इसे अपनी पत्नी और बेटी को स‍मर्पित किया
दर्शक दीर्घा में आज इस मैच को देखने के लिए गेल की पत्नी और बेटी मौजूद
गेल के शतक पर पंजाब की सह मालकिन प्रीति जिंटा खुशी में उछल पड़ी
webdunia
किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट गिरा...
करुण नायर 31 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
करुण को भुवनेश्वर कुमार ने धवन के हाथों लपकवाया
17.4 ओवर में पंजाब का स्कोर 3 विकेट खोकर 168 रन
 
17 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 164 रन  
क्रिस गेल अपने शतक से केवल 9 रन दूर
गेल ने अब तक सिर्फ एक चौका और 10 छक्के लगाए 
करुण नायर 30 रन बनाकर क्रीज पर 
 
14 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 131 रन 
क्रिस गेल 77 और करुण नायर 12 रन बनाकर नाबाद 
गेल ने राशिद खान के 14वें ओवर में 4 छक्के उड़ाए 
 
किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा...
मयंक अग्रवाल 18 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
सिद्धार्थ कौल की गेंद पर मयंक को दीपक हुड्‍डा ने लपका
10.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 83 रन  
webdunia
7 ओवर का खेल पूरा हो चुका है
किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 81/0 
क्रिस गेल अपने रंग में आते जा रहे हैं
गेल फिलहाल 30 और लोकेश राहुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं
 
3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 13 रन
लोकेश राहुल 6 और क्रिस गेल 3 रन पर नाबाद 
webdunia
पंजाब की पारी की शुरुआत लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने की
 
मोहाली में आईपीएल मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह
दर्शकों को क्रिकेट की रोमांचक दावत का बेसब्री से इंतजार
 
हैदराबाद की टीम में एक बदलाव किया गया है
बिली स्टेनलेक की जगह जार्डन को शामिल किया
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में कोई बदलाव नहीं 
 
हैदराबाद ने आईपीएल के इस सत्र में अब तक 3 मैच खेले
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने तीनों मैचों में फतह हासिल की
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने कुल तीन मैच खेले हैं
पंजाब को तीन मैचों में से 2 में जीत और 1 में हार मिली
आईपीएल के इस सत्र में हैदराबाद के 6 और पंजाब के 4 अंक हैं
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट और दीपिका 'टाइम' की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में