मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन मार्नस लाबुशेन अपने एक करीबी दोस्त और पालतू कुत्ते की मदद से लॉकडाउन के दौरान घर में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं।
दोस्त उन्हें टेप लगाई हुई टेनिस गेंद से थ्रोडाउन देता है जबकि कुत्ता विकेटकीपर का काम करता है। लाबुशेन, पैट कमिंस और एलिसे पेरी को इस सप्ताह विजडन अलमनाक का ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया।
कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खेल या तो स्थगित हो गया हैं या रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में लाबुशेन ने घर में अभ्यास का अनोखा तरीका खोज निकाला है।
उन्होंने कहा, ‘मैने कुछ दिन से अभ्यास शुरू किया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा सबसे अच्छा दोस्त इस समय मेरे साथ पृथकवास में है।
हम दोनों अभ्यास करते हैं।’एक वीडियो में लाबुशेन घर के पिछवाड़े में अभ्यास कर रहे हैं। उनका कुत्ता स्टम्प्स के पीछे खड़ा है। ब्रिसबेन में अपने घर के गैरेज में उन्होंने अस्थाई कृत्रिम पिच लगा रही है। (भाषा)