Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

T20 विश्व कप की तैयारी के लिए कम अवसरों का ही पूरा फायदा उठाना होगा : मोर्गन

हमें फॉलो करें T20 विश्व कप की तैयारी के लिए कम अवसरों का ही पूरा फायदा उठाना होगा : मोर्गन
, मंगलवार, 5 मई 2020 (14:08 IST)
लंदन। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम को टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए कम अवसरों का ही पूरा फायदा उठाना होगा चूंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट भी पूरी तरह से बंद है। 
 
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण एक जुलाई तक क्रिकेट बंद कर दिया है। इससे जुलाई में ऑस्ट्रेलिया का वनडे और टी20 श्रृंखला के लिए इंग्लैंड दौरा भी खटाई में पड़ गया है। 
 
मोर्गन का मानना है कि आयरलैंड के खिलाफ सितंबर में वनडे श्रृंखला को टी20 में बदलना होगा ताकि विश्व कप की तैयारी हो सके। उन्होंने अबुधाबी टी10 के लांच के मौके पर जूम पर पत्रकारों से कहा, ‘पिछले महीने से हर कोई समझने की कोशिश कर रहा है कि क्या हो सकता है और क्या नहीं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अगर टी20 विश्व कप निर्धारित समय पर होता है तो हमें उससे पहले ज्यादा तैयारी का समय और मैच नहीं मिलेंगे।’ मोर्गन ने कहा, ‘ऐसे में देखना होगा कि हम मौकों का कितना फायदा उठा पाते हैं और कितने मैच खेल पाते हैं।’ 
 
पिछले साल डोप टेस्ट में नाकाम रहे एलेक्स हेल्स के बारे में उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप टीम के दरवाजे उसके लिए खुले हैं लेकिन उसे खोया विश्वास फिर हासिल करना होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए धन जुटाने को हाफ मैराथन में दौड़ेंगे स्टोक्स