Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साढ़े 11 करोड़ में पंजाब के किंग बने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें साढ़े 11 करोड़ में पंजाब के किंग बने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन
, रविवार, 13 फ़रवरी 2022 (18:06 IST)
बेंगलुरु:टी20 क्रिकेट के नए सुपरस्टार लियाम लिविंगस्टन के लिए कोलकाता और पंजाब के बीच टकराव के बाद गुजरात टाइटंस मैदान में उतरे थे। लेकिन साढ़े 11 करोड़ी बनकर लिविंगस्टन पंजाब के लिए खेलेंगे । जिमी नीशम और क्रिस जॉर्डन अनसोल्ड रहे , वहीं डॉमिनिक ड्रेक्स, विजय शंकर और जयंत यादव को गुजरात ने अपना ऑलराउंडर बनाया। भारत के ख़िलाफ़ लंबे छक्के लगाने की क्षमता से सभी को प्रभावित करने वाले वेस्ट इंडीज के ओडीन स्मिथ के लिए टीमों के बीच जंग छिड़ी थी। आख़िरकार छह करोड़ की मोटी रक़म देकर पंजाब ने ख़रीदा ओडीन को खरीद लिया।

सनराइज़र्स हैदराबाद ने बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मार्को यानसन को मुंबई से छीनकर 4 करोड़ 20 लाख में अपना खिलाड़ी बनाया । भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे को ख़रीदने में सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने दिलचस्पी दिखाई और वह 4 करोड़ में चेन्नई के लिए खेलेंगे। सेट के आखिर में 90 लाख में कृष्णप्पा गौतम  लखनऊ की नगरी गए ।

दूसरे दिन की नीलामी कैप्ड बल्लेबाज़ों के सेट के साथ शुरू हुई। पहला नाम साउथ अफ़्रीका के एडन मारक्रम कालिया गया जो अब 2 करोड़ 60 लाख में हैदराबाद के लिए खेलेंगे। अनुभवी अजिंक्य रहाणे एक करोड़ में कोलकाता के नाइट राइडर बने। डेविड मलान, इयोन मॉर्गन, सौरभ तिवारी, आरोन फ़िंच और मार्नस लाबुशेन को कोई ख़रीदार नहीं मिला। आरसीबी और पंजाब के लिए खेलने के बाद अब मंदीप सिंह दिल्ली के लिए खेलेंगे। चेतेश्वर पुजारा भी अनसोल्ड रहे।

अगले सेट में तेज़ गेंदबाज़, चेतन सकारिया और जयदेव उनादकट पर बड़ी बोलियां लगी । इशांत शर्मा, नाथन कोल्टर -नाइल और लुंगि एनगिडी अनसोल्ड रहे। वहीं दिल्ली के कैपिटल्स ने सवा 5 करोड़ में ख़लील अहमद की बाज़ी मारी। लखनऊ ने बेंगलुरु को पछाड़कर 2 करोड़ में दुष्मंत चमीरा को ख़रीदा। चेतन सकारिया में रुचि दिखाई बेंगलुरु और राजस्थान ने लेकिन अंत में राजधानी दिल्ली 4 करोड़ 20 लाख में उन्हें ख़रीदने में क़ामयाब हुई।पंजाब किंग्स के पास पंजाब के संदीप शर्मा गए। राजस्थान रॉयल ने मुंबई को मात देकर नवदीप सैनी को 2.60 करोड़ में अपना बनाया। जयदेव उनादकट लगभग अनसोल्ड होने वाले थे लेकिन अंतिम समय पर मुंबई ने बोली की शुरुआत की और चेन्नई को पीछे छोड़कर जयदेव को 1 करोड़ 30 लाख में ख़रीदा।

अनकैप्ड बल्लेबाज़ों में विराट सिंह और हिम्मत सिंह को ख़रीदने की हिम्मत किसी ने नहीं की। हिमांशु राणा, सचिन बेबी और अंडर-19 विश्व विजेता हरनूर सिंह को भी ख़रीदार नहीं मिला।  रिंकू सिंह को 55 लाख देकर केकेआर ने अपनी टीम में वापस बुलाया। वहीं मनन वोहरा बेस प्राइस में लखनऊ गए। आंध्र प्रदेश के रिकी भुई के अनसोल्ड जाने के बाद यह सेट ख़त्म हुआ।

तेज़ गेंदबाज़ों के बाद स्पिनरों का नंबर आया। मुंबई के खेमे में मयंक मार्कंडेय लौटे। तबरेज़ शम्सी और क़ैस अहमद को भी कोई ख़रीदार नहीं मिला। शाहबाज़ नदीम बेस प्राइस में लखनऊ के पास गए। श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीश थीक्षना को चेन्नई ने अपने दल में जोड़ा । कर्ण शर्मा, पीयूष चावला और ईश सोढ़ी में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2022 Mega Auction Live: कायल मेयर्स और करण शर्मा को लखनऊ ने खरीदा