BANvsPAK लिटन कुमार दास (138) शतकीय और मेहदी हसन मिराज की (78) रनों अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर बंगलादेश ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार 12 रन से पिछड़ने के बाद हसन महमूद की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की दूसरी पारी में नौ के स्कोर पर दो विकेट चटकाकर उसे संकट में डाल दिया है।
रविवार को टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाज खुर्रम शहजाद की घातक गेंदबाजी (90 रन पर छह विकेट) के बदौलत बंगलादेश टीम के सात खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। मात्र चार खिलाड़ी दहाई संख्या के स्कोर में पहुंचे जिसमें शतकवीर लिटन दास के अलावा मेहदी हसन मिराज ने (78) एवं हसन महमूद नाबाद (13) और शादमन इस्लाम 10 रन शामिल है। बंगलादेश को 11 अतिरिक्त रन मिले है। बंगलादेश की पारी 78.4 ओवर में 162 के स्कोर पर सिमट गई।
पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद ने छह विकेट तथा मीर हमजा एवं आगा सलमान ने दो दो विकेट लिए।
पाकिस्तान की 12 रनों की छोटी बढ़त के बाद दूसरी पारी में उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 3.4 ओवर में मात्र नौ रन पर दो विकेट गवां दिए। खेल समाप्ति के समय सईम अयूब छह पर नाबाद रहे।
सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक को हसन महमूद ने लिटन दास के हाथों के सात रन के स्कोर पर कैच आउट कराकर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। दो रन बाद ही महमूद ने खुर्रम शहजाद को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरा झटका देकर संकट में डाल दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 का स्कोर बनाया था।(एजेंसी)
पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को तीसरे दिन का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है।
बांग्लादेश पहली पारी
बल्लेबाज...............................................................रन
शादमन इस्लाम बोल्ड खुर्रम...................................10
जाकिर हसन कैच अबरार बोल्ड खुर्रम.....................01
नजमुल शान्तो कैच एंड बोल्ड खुर्रम........................04
मोमिनुल हक कैच मोहम्मद अली बोल्ड मीर हमजा...01
मुशफिकुर रहीम कैच रिजवान बोल्ड मीर हमजा......03
शाकिब अल हसन पगबाधा खुर्रम...........................02
लिटन कुमार दास कैच सईम बोल्ड सलमान..........138
मेहदी हसन मिराज कैच आउट खुर्रम....................78
तसकीन अहमद पगबाधा बोल्ड खुर्रम.....................01
हसन महमूद नाबाद..............................................13
नाहिद राणा पगबाधा सलमान...............................00
अतिरिक्त ................................11रन
कुल 78.4 ओवर में 262 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-14 , 2-19 , 3-20 , 4-20 , 5-26 , 6-26 , 7-191 , 8-193 , 9-262 ,10-262
पाकिस्तान गेंदबाजी
गेंदबाज................ओवर....मैडन....रन....विकेट
मीर हमजा............16.........01.......50........02
खुर्रम शहजाद.......21.........03.......90........06
मोहम्मद अली.......07.........02.......20.........00
अबरार अहमद......31........05.......83........00
आगा सलमान.......3.4........00.......13........02