Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत को जीत के लिए मिला 206 रनों का लक्ष्य

हमें फॉलो करें भारत को जीत के लिए  मिला 206 रनों का लक्ष्य
, गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (22:55 IST)
किंग्सटन (जमैका)। पांचवें और निर्णायक वनडे में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 205 रन बनाएँ जिसमें होप के 50 रन शामिल हैं। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 4 और उमेश यादव ने 53 रन देकर 3 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की पारी के हाईलाइट्‍स...

50 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 9 विकेट खोकर 205 रन
* वेस्टइंडीज ने नौंवा विकेट पावेल का गंवाया
* उमेश यादव की गेंद पर पावेल (31) को धोनी ने लपका 

वेस्टइंडीज का आठवां विकेट आउट...
* 47 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट खोकर 182 रन
* शमी ने देवेंद्र बिशु को 6 रन के निजी स्कोर पर धोनी के दस्तानों में झिलवाया
* शमी अब तक 9 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट हासिल कर चुके हैं

वेस्टइंडीज का स्कोर 43.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन
* सातवें विकेट के रूप में नुर्से (0) आउट हुए
* नुर्से को शमी की गेंद पर कुलदीप यादव ने लपका

छठे विकेट के रूप में होप आउट...
* वेस्टइंडीज ने छठा विकेट होप का गंवाया
* होप को 51 रनों पर शमी की गेंद पर रहाणे ने लपका
* 41.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट खोकर 168 रन 

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट पैवेलियन लौटा...
* मोहम्मद शमी ने जैसन होल्डर (36) को धवन के हाथों कैच करवाया
* 39.2 ओवरों में वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट खोकर 163 रन 

* 39.1 ओवर में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर 159 रन बनाए हैं
* होप 50 और कप्तान जैसन होल्डर 32 रन पर नाबाद 
 
* 35 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट 130 रन
* होप 43 और कप्तान जैसन होल्डर 10 रन पर नाबाद 
 
वेस्टइंडीज को चौथा झटका, मोहम्मद आउट 
* 31वें ओवर में केदार जाधव ने जैसन मोहम्मद को अपनी ही गेंद पर लपका
* जैसन मोहम्मद 16 रन बनाने में कामयाब हुए 
* 30.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट खोकर 115 रन 

25 ओवरों का खेल हो चुका है और वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 101 रन बनाए हैं
* होप 30 और जैसन मोहम्मद 11 रन पर नाबाद हैं 
* कोहली और धोनी के बीच मंत्रणा हुई कि इस जोड़ी को कैसे तोड़ा जाए 
* हैरत की बात है कि इस निर्णायक वनडे मैच में भी अधिकांश दर्शकदीर्घाएं खाली पड़ी हैं
* पिछले चार वनडे मैचों में भी वेस्टइंडीज के दर्शकों ने कोई उत्साह नहीं दिखाया था

* 20.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट खोकर 87 रन 
* शायी होप 24 और जैसन मोहम्मद 3 रन पर नाबाद 

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट पैवेलियन लौटा...
* उमेश यादव ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेस को पगबाधा आउट किया
* चेस को उमेश यादव ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया
* 16 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट खोकर 76 रन
 
वेस्टइंडीज को दूसरा झटका...केए होप आउट
* तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई
* उमेश ने कायले होप को शिखर धवन के हाथों कैच  
* कायले होप ने 46 रनों का योगदान दिया
* 15.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट खोकर 76 रन

* 12 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट खोकर 56 रन
* केए होप 36 और शानी होप 6 रन पर नाबाद 

* 10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट खोकर 49 रन
* केए होप 36 और शानी होप 2 रन पर नाबाद 
 
* वेस्टइंडीज का पहला झटका...आउट
* हार्दिक पांड्‍या ने लेविस को 9 रनों पर बोल्ड कर दिया
* 8.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान के 39 रन
* केए होप 28 रन पर नाबाद 
 
* वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी की आत्मविश्वास से भरी शुरुआत
* लेविस और केए होप ने मध्यम तेज गेंदबाजों का धैर्य के साथ सामना किया
 
* दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया
*  भारत पांचवां वनडे मैच जीतने के साथ ही सीरीज भी जीत लेगा
* भारत ने चौथा वनडे मैच अच्छी स्थिति में होने के बाद भी गंवाया था
* पांचवें वनडे के लिए विराट एंड कंपनी ने मैच से पहले जमकर वॉर्मअप किया था

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला वर्ल्ड कप : डिकवेला और गुणातिल्का के शतकों से जीता श्रीलंका