Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर टेस्ट से बाहर रहना निराशाजनक : राहुल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket News
, बुधवार, 16 नवंबर 2016 (23:33 IST)
विशाखापट्‍टनम।  इंग्लैंड के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट से टीम में वापसी कर रहे प्रतिभाशाली ओपनर लोकेश राहुल ने कहा कि इंदौर टेस्ट में टीम में न होना वाकई निराशाजनक रहा था जब टीम पाकिस्तान को अपदस्थ कर नंबर वन बनी थी।  
राहुल को यहां गुरुवार से शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है। राहुल ने बुधवार को यहां बीसीसीआई टीवी से बातचीत में इस पर खुशी जता और कहा कि उनके लिए टीम से बाहर गुजारे गए छह सप्ताह बेहद निराशाजनक रहे, हालांकि एक बार फिर से टीम में वापसी से वह उत्साहित हैं।
          
उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में जीत के बाद टीम ने नंबर एक स्थान हासिल किया था लेकिन मैं इस टेस्ट में न खेल पाने से आहत हूं। हालांकि यह बहुत बड़ी बात नहीं थी और अब एक बार टीम में वापसी से मैं बेहद खुश हूं। मुझे टीम में वापसी की पूरी उम्मीद थी और मैंने टीम से बाहर रहने के दौरान खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। मैंने खुद को प्रेरित किया और अब मैं फिर से मैदान पर हूं। 
 
राहुल ने कहा, रणजी मैच में राजस्थान के खिलाफ मैंने 76 और 106 रन के स्कोर किए थे और इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला। मैंने बेंगलुरु में फिजियो के साथ और जिम में काफी समय व्यतीत किया था और इस समय पूरी तरह से फिट हूं।
 
राहुल ने इंगलैंड के खिलाफ बड़े स्कोर की उम्मीद करते हुए कहा, मैं टीम में वापसी से रोमांचित हूं। मैं फिट हूं और अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैंने रणजी में बल्ले से खूब रन बटोरे हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी लय को आगे भी बरकरार रख सकूंगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेटरों के संदेशों पर आईसीसी रखेगी नज़र