Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पोर्टरफील्ड ने कहा, लॉर्ड्स टेस्ट आयरलैंड क्रिकेट का चरम

हमें फॉलो करें पोर्टरफील्ड ने कहा, लॉर्ड्स टेस्ट आयरलैंड क्रिकेट का चरम
, बुधवार, 24 जुलाई 2019 (01:38 IST)
लंदन। आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में बुधवार से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच को अपने देश की क्रिकेट के लिए चरम करार दिया। 
 
आयरलैंड ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से पहला मैच उसने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर और दूसरा अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में खेला था। आयरलैंड ने विश्व कप मैचों में पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है लेकिन पोर्टरफील्ड ने लॉर्ड्स में टेस्ट मैच को विशेष करार दिया। 
 
उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमारे खाते में विश्व कप की कुछ जीत दर्ज हैं। इन जीत के अपने मायने हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आना और फिर यहां ‘क्रिकेट के मक्का’ पर खेलने का मौका मिलना बेहद खास चीज है।’ 
 
पोर्टरफील्ड ने कहा, ‘हमने दो साल पहले यहां एकदिवसीय मैच खेला था लेकिन यह (टेस्ट मैच खेलना) विशेष क्षण होगा।’
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशेज श्रृंखला से टेस्ट क्रिकेट में नाम और नंबर वाली जर्सी पहनेंगे खिलाड़ी