Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टी-20 लीग : लखनऊ ने बनाई दमदार टीम, इन क्रिकेटरों को किया शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें टी-20 लीग :  लखनऊ ने बनाई दमदार टीम, इन क्रिकेटरों को किया शामिल
, सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (16:46 IST)
आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में लखनऊ सुपरजाएंट्स खिलाड़ियों को लेकर एक दमदार टीम बनाई है। इस फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल (KL Rahul) को अपना कप्तान बनाया है। टीम ने आवेश खान के रूप में सबसे महंगा खिलाड़ी लिया है।

आरपी-संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली उनके नेतृत्व में टीम ने 18 प्लेयर आईपीएल ऑक्शन में लिए और तीन खिलाड़ी पहले रिटेन किए थे। लखनऊ ने ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ी रिटेन किए थे। इसमें राहुल के अलावा मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई के नाम थे।

सबसे खास बात रही टीम ने तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताना। उसने मार्क वुड, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, अंकित राजपूत जैसे गेंदबाजों को लिया है। जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस के रूप में दो बढ़िया सीमर ऑलराउंडर भी इस टीम के पास हैं। लखनऊ के पास स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई, शाहबाज नदीम, के गौतम हैं साथ ही क्रुणाल पंड्या स्पिन ऑलराउंडर हैं।
 
देखिए टीम के खिलाड़ी 
केएल राहुल : 17 करोड़ रुपए
मार्कस स्टोइनिस : 9.2 करोड़ रुपए
रवि बिश्नोई : 4 करोड़ रुपए
क्विंटन डिकॉक : 6.75 करोड़ रुपए
मनीष पांडे : 4.6 करोड़ रुपए
जेसन होल्डर : 8.75 करोड़ रुपये
दीपक हुड्डा : 5.74 करोड़ रुपए
क्रुणाल पंड्या- 8.25 करोड़ रुपए
मार्क वुड : 7.5 करोड़ रुपए 
आवेश खान : 10 करोड़ रुपए
अंकित राजपूत  : 50 लाख रुपए
के गौतम : 90 लाख रुपये 
दुष्मंता चमीरा : 2 करोड़ रुपए
शाहबाज नदीम : 50 लाख रुपए
मनन वोहरा : 20 लाख रुपए
मोहसिन खान : 20 लाख रुपए
आयुष बदोनी : 20 लाख रुपए
करण शर्मा : 20 लाख रुपए
काइल मायर्स : 20 लाख रुपए
एविन लुईस : 2 करोड़ रुपए
मयंक यादव : 20 लाख रुपए

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीलामी के दूसरे दिन कौड़ियों के दाम पर बिके खिलाड़ी, इस फ्रैंचाइजी के पास बची सबसे ज्यादा रकम