Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा खुलासा, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 'माही' यह करेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा खुलासा, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 'माही' यह करेंगे
, सोमवार, 20 मई 2019 (21:56 IST)
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी ने बचपन के अपने सपने को साझा करते हुए कहा कि वे चित्रकार बनना चाहते थे और क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वे अपने इस शौक को पूरा करना चाहेंगे जिससे इस दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास लेने को लेकर कयास लगने लगे हैं।
 
आईसीसी विश्व कप के बाद संन्यास लेने की संभावना की चर्चा के बीच धोनी ने अपनी कुछ पेंटिंग्स की प्रदर्शनी करते हुए एक वीडियो में कहा कि मैं आप सभी से एक गोपनीय बात साझा करना चाहता हूं। बचपन से ही मैं एक चित्रकार बनना चाहता था। मैंने बहुत क्रिकेट खेल ली है और इसलिए मैंने फैसला किया है कि अब समय वह करने का आ गया है, जो मैं करना चाहता था और इसलिए मैंने कुछ पेंटिंग्स बनाई हैं।
 
भारत की टी-20 और वनडे विश्व कप विजेता टीमों के कप्तान रहे 37 वर्षीय धोनी क्रिकेट महाकुंभ में भाग लेने के लिए भारतीय टीम के साथ ब्रिटेन जाने के लिए तैयार हैं। यह उनका अंतिम विश्व कप हो सकता है। उनकी पहली पेंटिंग प्राकृतिक दृश्य की है। दूसरी पेंटिंग के बारे में उन्होंने कहा कि यह ऐसा है, जैसा भविष्य में परिवहन का साधन हो सकते हैं।
 
धोनी ने तीसरी पेंटिंग को अपनी पसंदीदा बताते कहा कि यह उनकी प्रतिकृति है जिसमें वे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। धोनी ने कहा कि वे जल्द ही अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगाएंगे और उन्होंने इस संबंध में अपने प्रशंसकों से सुझाव और सलाह मांगी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभय प्रशाल में इंटर क्लब टेबल टेनिस प्रतियोगिता 27 मई से