Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महेंद्र सिंह धोनी ने ठोका मानहानि का मुकदमा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahendra Singh Dhoni
नई दिल्ली , गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (16:56 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वनडे एवं टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हिन्‍दी अखबार सन स्टार के खिलाफ कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए के मानहानि का मुकदमा ठोका है।
अखबार ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुआ टेस्ट मैच फिक्स था। इस मामले में भारतीय कप्तान ने अखबार को कानूनी नोटिस भी भेजा है। 
 
अखबार के मुताबिक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव और इस सीरीज के दौरान टीम के मैनेजर सुनील देव ने स्टिंग ऑपरेशन में कैमरे पर कथित तौर पर कहा था कि तत्कालीन भारतीय कप्तान धोनी चौथे टेस्ट मैच को फिक्स करने में संलिप्त थे।
 
धोनी के वकीलों ने अखबार को नौ पन्नों का कानूनी नोटिस जारी कर मानहानि का मुकदमा ठोका है और देव के आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने भारतीय कप्तान की छवि को नुकसान पहुंचाने के भी आरोप लगाए हैं और अखबार को 48 घंटों में इन आरोपों को वापिस लेने के लिए कहा है।
 
कानूनी नोटिस के अनुसार, धोनी के वकीलों ने कहा, धोनी को इन आरोपों से हुई मानहानि और मानसिक तकलीफ के लिए अखबार को 100 करोड़ रुपए की भरपाई करनी चाहिए। इन आरोपों से धोनी की छवि को नुकसान हुआ है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi