Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे एमएस धोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahendra Singh Dhoni
नई दिल्ली , सोमवार, 8 मई 2017 (14:57 IST)
भारत को 2013 में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्रसिंह धोनी को एक जून से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। टीम में ओपनर रोहित शर्मा, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने सोमवार को यहां अपनी बैठक के बाद 15 सदस्यीय टीम और पांच वैकल्पिक खिलाड़ियों की घोषणा की। चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि धोनी नाजुक परिस्थितियों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं और उन्हें याद नहीं आता कि पिछले 10-12 वर्षों में धोनी ने विकेट के पीछे कभी खराब प्रदर्शन किया हो।
 
धोनी तीनों फार्मेट में कप्तानी छोड़ चुके हैं और वह सिर्फ सीमित प्रारूप में खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं। धोनी को आईपीएल-10 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की कप्तानी से भी हटा दिया गया था। धोनी ने घरेलू सत्र में झारखंड की कप्तानी की थी और विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉपी में अपनी टीम को सेमीफाइनल तक ले गए थे।
 
घरेलू सत्र और आईपीएल में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए धोनी पर सवाल उठाये जा रहे थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने धोनी को प्राथमिकता दी और कार्तिक तथा पंत को पांच वैकल्पिक खिलाड़ियों में रखा।
 
तेज गेंदबाज शमी ने अपना आखिरी वनडे 26 मार्च 2015 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद चोटों के कारण वह काफी समय टीम से बाहर रहे। 26 वर्षीय शमी 2015 विश्वकप में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। पूरी तरह फिट होने के बाद वह बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले। उन्हें चैंपियंस ट्राफी के लिए पांच तेज गेंदबाजों में रखा गया।
 
चैंपियंस ट्रॉफी एक जून से इंग्लैंड में खेली जानी है जहां भारत अपने खिताब का बचाव करने उतरेगा। बीसीसीआई ने कल फैसला किया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगी और उसके 24 घंटे बाद विराट कोहली की कप्तानी में इसका एलान कर दिया।
 
टीम में ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा को रखा गया है। रोहित ने पहली पसंद ओपनर के रूप में अपना स्थान हासिल किया है। रोहित चोट के कारण पांच महीने मैदान से बाहर रहे थे। वह मार्च में मैदान पर लौटे और इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक सभी 11 मैचों में खेले हैं।
 
स्पोर्ट्स हर्निया चोट से उबर रहे ऑफ स्पिनर अश्विन टीम में शामिल दो विशेषज्ञ स्पिनरों में एक हैं। एक अन्य स्पिनर रवींद्र जड़ेजा हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर युवराजसिंह और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव भी कुछ ओवर बांट सकते हैं। युवराज को घरेलू सत्र में और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। युवराज ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से अपने वनडे करियर को नया जीवन दिया था।
 
चयनकर्ताओं ने रोहित के जोड़ीदार के लिए ओपनर धवन पर भरोसा जताया है। लोकेश राहुल के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई और चयनकर्ताओं ने शिखर को चुना। ओपनिंग के एक अन्य दावेदार अजिंक्य रहाणे को भी टीम में जगह मिली है।
 
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने की अंतिम समय सीमा 25 अप्रैल थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड की दुबई में अप्रैल में हुई बैठक में राजस्व और प्रशासनिक सुधार मामले पर मात खाने के बाद बीसीसीआई ने टीम का चयन रोक दिया था। बीसीसीआई को चला रही प्रशासकों की समिति ने हाल में बोर्ड को अल्टीमेटम दिया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द टीम घोषित करें।
                
बीसीसीआई ने रविवार को अपनी विशेष आम बैठक (एसजीएम) में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में भेजने का फैसला किया था और साथ ही एलान किया था कि सोमवार को टीम की घोषणा कर दी जाएगी।
 
रोहित शर्मा और शिखर धवन का हालांकि आईपीएल में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहा है, लेकिन इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों को इंग्लैंड की परिस्थितियां देखते हुए टीम में जगह दी गई है। भारतीय टीम में रहाणे, जाधव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। 
 
पांड्या ने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में टीम में जगह बनाई है, जबकि भारतीय यार्करमैन बुमराह ने आईपीएल में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। तेज गेंदबाजी का दारोमदार आईपीएल-10 में अब तक सर्वाधिक 21 विकेट ले चुके भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और बुमराह के कंधों पर रखा गया है।
 
वैकल्पिक खिलाड़ियों में सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को रखा गया है। कार्तिक और पंत विकेटकीपर हैं जबकि कुलदीप चाइनामैन गेंदबाज और ठाकुर तेज गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा लेकिन वह अंतिम टीम में जगह बनाने से चूक गए।
 
प्रसाद ने बताया कि ये पांचों वैकल्पिक खिलाड़ी बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग करेंगे और बीसीसीआई इंग्लैंड के लिए इनके वीजा आवेदन भेजेगा ताकि जरूरत पड़ने पर इन खिलाड़ियों को जल्द चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भेजा जा सके। चयनकर्ता प्रमुख ने साथ ही बताया कि टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों को चुनने का आधार घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन रखा गया और इसमें सिर्फ आईपीएल को ध्यान में नहीं रखा गया।
 
बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर घरेलू क्रिकेट तथा आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद एक बार फिर नज़रअंदाज हो गए। ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने भी चुने जाने की उम्मीद जताई थी, लेकिन अश्विन को उनकी फिटनेस साबित हुए बिना टीम में रख लिया गया। वनडे टीम से लेग स्पिनर अमित मिश्रा को बाहर किया गया है।
   
भारतीय टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केदार जाधव, युवराजसिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार।
 
वैकल्पिक खिलाड़ी- सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात ने बिगाड़ा पंजाब का खेल