Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेलबर्न में उतरा धोनी का पाकिस्तानी फैन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahendra Singh Dhoni
, गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (18:23 IST)
मेलबर्न। पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ भारत की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता कोई नई बात नहीं है और मैदान पर दोनों देशों की टीमों के बीच हर मुकाबला फाइनल की तरह होता है लेकिन अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नाम की टी-शर्ट पहने नजर आए तो यह निश्चित रूप से कौतूहल पैदा करने वाला होगा। 
ऐसे ही वाकया यहां ऑस्ट्रेलिया तथा पाकिस्तान के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला जब 1 पाकिस्तानी प्रशंसक हरे रंग की जर्सी पहने स्टेडियम में दिखाई दिया लेकिन इस जर्सी पर भारतीय कप्तान धोनी का नाम और जर्सी नंबर 7 लिखा हुआ था।
 
भारतीय कप्तान के प्रशंसक वैसे तो दुनियाभर में सब जगह मिल जाएंगे और यहां भी हैं लेकिन टीम इंडिया के न खेलने पर और वह भी पाकिस्तानी दर्शक के धोनी के नाम की टी-शर्ट पहनना निश्चित रूप से दिलचस्प है। उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने दोहरा शतक जमाया था और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ऐसा कारनामा करने वाले वे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली व अनुष्का शर्मा करेंगे सगाई