विशाखापत्तनम। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में मिली शानदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि यह गेंदबाजों का ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था जिससे भारत ने सीरीज जीत ली।
धोनी ने मैच के बाद कहा, यह एक ऐसा मैच था जिसमें स्पिनरों को काफी मदद मिल रही थी। इससे पूर्व जब भी हमने पहले गेंदबाजी की तो विकेट पहले हॉफ में बल्लेबाजी के लिए बेहतर होता था। निश्चित रूप से गेंदबाजों का बेहतर प्रदर्शन था। जिस गति के साथ स्पिनरों ने गेंदबाजी की वह सटीक थी।
मैच में पांच विकेट लेने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा की सराहना करते हुए धोनी ने कहा, मिश्रा की गेंदों की खूबसूरती यही है कि वह धीमी गेंदे डालते हैं और एक विकेटकीपर के रूप में आपको बल्लेबाज का स्टम्प करने का पूरा समय मिल जाता है। मिश्रा ने अक्षर के साथ बढ़िया तालमेल के साथ गेंदबाजी की जिन्होंने फ्लैट और तेज गेंदे डालीं। (वार्ता)