Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPLसे संन्यास पर महेंद्र सिंह धोनी ने दिया हर सत्र में दोहराया गया रटा रटाया जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL

WD Sports Desk

, रविवार, 6 अप्रैल 2025 (21:00 IST)
भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को खुद के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से सन्यास की अटकलों को खारिज करते हुये कहा कि मौजूदा संस्करण के बाद अपनी फिटनेस के आधार पर वह अगले सीजन में खेलने का फैसला करेंगे।

पॉडकास्ट में आईपीएल से संन्यास के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए धोनी ने कहा, “ मैं अभी भी आईपीएल में खेल रहा हूं और मैंने इसे बहुत सरल रखा है। मैं एक बार में एक साल के लिए खेलता हूं। मैं अभी 43 साल का हूं और जुलाई में जब यह सीजन खत्म होगा, तब तक मैं 44 साल का हो जाऊंगा। इसलिए, मेरे पास यह तय करने के लिए लगभग 10 महीने हैं कि मैं एक और साल खेलना चाहता हूं या नहीं।”

उन्होंने कहा, “ यह वास्तव में इस बारे में नहीं है कि मैं क्या चाहता हूं। यह शरीर है जो आपके लिए निर्णय लेता है। मैं क्रिकेट जारी रख सकता हूं या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैं शारीरिक रूप से कैसा महसूस करता हूं। फिलहाल, मैं इस बात पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहा हूं कि इस सीजन में क्या करने की जरूरत है।”
मौजूदा आईपीएल सीजन में धोनी के मामूली प्रदर्शन के बीच रिटायरमेंट की चर्चा जोर पकड़ रही है। हालांकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज चार मैचों में केवल एक बार आउट हुए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक बल्ले से कोई खास प्रभाव नहीं डाला है या कोई पारी पूरी तरह से खत्म नहीं की है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 50 रनों से हार गई। अपने पहले चार मैचों में से केवल एक जीत के साथ, सीएसके दबाव में है, और उन्हें इस सीजन में शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए कई समायोजन करने होंगे।

अपने क्रिकेट के सफर के बारे में धोनी ने कहा कि क्रिकेट की दुनिया में उनकी सफलता कड़ी मेहनत और अनगिनत व्यक्तियों के समर्थन का परिणाम हैं। उन्होंने कहा, “ स्कूल के दिनों से ही मेरे माता-पिता, मेरे खेल शिक्षक और वे लोग जिनके साथ मैंने अपने शुरुआती मैच खेले, सभी ने इसमें भूमिका निभाई। यहां तक ​​कि टेनिस-बॉल क्रिकेट ने भी मुझे कई चीजें सिखाईं, हालांकि इसमें भी कुछ अजीबोगरीब चीजें हैं।”


2011 विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि असफलताएं खेल का हिस्सा हैं, लेकिन जो मायने रखता है वह वापसी करने की क्षमता है। धोनी ने कहा, “ जीवन में कोई बड़ा या छोटा अवसर नहीं होता। सभी मायने रखते हैं। मैं कई लोगों का आभारी हूं। कुछ को तो यह भी नहीं पता होगा कि मैं उनका आभारी हूं। लेकिन सबसे बढ़कर, यह क्रिकेट ही था जिसने मुझे जीतने की इच्छाशक्ति दी।”(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2025 का पहला मैच खेलने को तैयार जसप्रीत बुमराह, बैंगलोर के खिलाफ होगी परीक्षा