पुणे। टीम इंडिया ने पुणे वन-डे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट हराकर श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच रहे भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। टीम इंडिया की कप्तान भले ही विराट हैं, लेकिन उन्हें पूर्व कप्तान धोनी का मार्गदर्शन मिलता रहता है। धोनी का यही अंदाज पुणे वन-डे में भी देखने को मिला।
पुणे मैच के दौरान धोनी स्टंप के पीछे से लगातार कोहली और टीम को सलाह दे रहे थे। धोनी लगातार केदार जाधव और अन्य गेंदबाजों को बता रहे थे कि किस तरह गेंद डालनी है, किस बल्लेबाज की कमजोरी क्या है। कई बार तो धोनी की यह आवाज स्टम्प में लगे माइक से टीवी के दर्शकों ने सुनी। धोनी ने मैच में विराट को कहा कि चीकू इधर लगा फील्डिंग।
पुणे वन-डे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 46 ओवर में ही 232 रन बनाते हुए 6 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली। शिखर धवन से सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली जबकि दिनेश कार्तिक ने शानदार 64 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। सीरीज का फैसला रविवार को होने वाले कानपुर वन-डे में होगा। (एजेंसियां)