लंदन। पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर महेंद्रसिंह धोनी ने एकदिवसीय क्रिकेट में विकेट के पीछे 300 कैच लपकने की उपलब्धि हासिल कर ली है।
धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को दूसरे वनडे में बेन स्टोक्स और जोस बटलर के कैच लपककर वनडे में अपने 300 कैच पूरे कर लिए। धोनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन गए। धोनी ने अपने 320वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
श्रीलंका के कुमार संगकारा 383 कैच, दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर 402 कैच और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 417 कैच लपककर धोनी से आगे हैं। स्टंपिंग और कैच मिलाकर धोनी विकेट के पीछे अब तक 407 शिकार कर चुके हैं और इस मामले में भी वह दुनिया में चौथे नंबर पर हैं। कुल शिकार के मामले में बाउचर (424) तीसरे, गिलक्रिस्ट (472) दूसरे और संगकारा (482) पहले स्थान पर है।
भारतीय विकेटकीपर ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ट्वंटी-20 मैच में विकेट के पीछे रिकॉर्ड पांच टेस्ट लपककर ट्वेंटी-20 फार्मेट में 50 कैच पूरे किए थे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले विकेटकीपर बने थे। (वार्ता)