Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीपक चाहर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर मॉडल बहन मालती ने दी बधाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Deepak Chahar
, मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (16:21 IST)
नई दिल्ली। बांग्लादेश के साथ खेली गई टी-20 सीरीज के निर्णायक मैच में दीपक चाहर ने तीसरे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दीपक चाहर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 7 रन देकर 6 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया। चाहर ने मैच में हैटट्रिक भी ली। दीपक चाहर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
 
दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने ट्विटर के जरिए भाई को शानदार प्रदर्शऩ के लिए बधाई दी। मालती ने ट्‍विटर पर लिखा हैट्रिक और बेस्ट टी-20 फिगर के लिए हमें तुम पर बहुत गर्व। बहुत सारा प्यार भाई। तुम आगे और अच्छा करो… साथ ही मालती ने ढेरों इमोजी लगाकर अपनी ‍फीलिंग्स को बयां किया है। 
आईपीएल 2018 में नजर आई थीं मालती : मालती चाहर पेशे से मॉडल और एक्‍ट्रेस हैं। वे मिस दिल्ली कॉन्टेस्ट की सेकंड रनरअप भी रह चुकी हैं। मालती चाहर सबसे पहले आईपीएल 2018 में नजर आई थीं। उस समय उन्‍हें मिस्‍ट्री गर्ल कहा गया था। कई लोगों ने कहा था कि वे साक्षी धोनी की दोस्‍त हैं और इसी कारण से आईपीएल देखने के लिए आती हैं। बाद में खुलासा हुआ कि वे दीपक चाहर की बहन हैं।
 
पहली बार कोई भारतीय ने बनाया शीर्ष स्थान : क्रिकेट इतिहास में पहला अवसर है जबकि कोई भारतीय गेंदबाज किसी भी प्रारूप की एक पारी या मैच की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की सूची में शीर्ष पर पहुंचा है।

चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे जो इस प्रारूप में नया विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने श्रीलंका के अजंता मेंडिस के 2012 में बनाए गए 8 रन देकर 6 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा। (Photo courtesy : Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI का संशोधित संविधान में बदलाव करना कोर्ट का मजाक उड़ाना