Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनोज तिवारी का ढाका प्रीमियर लीग में पदार्पण

Advertiesment
हमें फॉलो करें Manoj Tiwari
, सोमवार, 16 मई 2016 (21:53 IST)
ढाका। भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने सोमवार को ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपने करियर का पदार्पण किया और वे मौजूदा सत्र में इस ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट में खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
 
मनोज तिवारी डीपीएल की फ्रेंचाइजी अबाहानी लिमिटेड में शामिल किए गए हैं। 30 वर्षीय बल्लेबाज को अन्य भारतीय खिलाड़ी मानविंदर बिस्ला की जगह शामिल किया गया है जिन्होंने टीम के लिए आखिरी दो मैच खेले थे। मानविंदर से पहले उदय कौल भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
 
तिवारी ने फातुल्ला में सोमवार को कालाबगान क्रिकेट अकादमी के खिलाफ हुए डीपीएल मुकाबले में अपनी टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की और इस क्रम पर 50 गेंदों में 40 रन की अहम पारी खेली। 
 
ढाका लीग की विभिन्न टीमों के साथ कई भारतीय खिलाड़ी खेल चुके हैं। लीग की टीम ब्रदर्स यूनियन के लिए मिलिंद कुमार, कालाबगान के लिए जतिन सक्सेना एवं लीजेंड आफ रूपगंज के लिये जलज सक्सेना खेल चुके हैं। 
 
प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब की ओर से सचिन राणा भी मौजूदा सत्र में पदार्पण कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग नियमों की तरह इस लीग में भी प्रत्येक टीम को अंतिम एकादश में मात्र दो विदेशी खिलाड़ियों को उतारने की ही अनुमति है लेकिन वे जितना चाहे टीम में विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित कर सकते हैं।
 
ढाका प्रीमियर लीग में युवराज सिंह, अजय जडेजा, चेतन शर्मा, रोहन गावस्कर, इकबाल अब्दुल्ला, रजत भाटिया, अमोल मजूमदार, अरुण लाल, अशोक मल्होत्रा और आकाश चोपड़ा जैसे नामी भारतीय खिलाड़ी भी खेल चुके हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुझे छक्के जड़ने की अपनी क्षमता पर भरोसा है : कोहली