हैदराबाद। ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता मार्क वॉ का मानना है कि उनकी टीम का सीमित ओवरों का भारत दौरा काफी लंबा है।
ऑस्ट्रेलिया को दौरे का अपना अंतिम टी20 मैच कल यहां खेलना है जबकि सीमित ओवरों के इस दौरे की शुरुआत 17 सितंबर को पहले एकदिवसीय मैच के साथ हुई थी। टीम ने इस दौरान पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली।
टीम के साथ भारत दौरे पर आए वॉ की प्राथमिकता थी कि एशेज करीब होने के कारण खिलाड़ियों को अधिक समय का ब्रेक मिले। वॉ ने आज स्काई स्पोट्र्स रेडियो से कहा कि यह कहना होगा कि यह ऑस्ट्रेलिया से दूर रहने का आदर्श समय नहीं है। उन्होंने कहा कि यह श्रृंखला काफी लंबी है। बेहतर होता अगर यह एक या दो हफ्ते छोटी होती।’
इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस का स्वदेश लौटना फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेश लौटने के बाद उन्हें ब्रेक मिलेगा और फिर वे लाल गेंद के क्रिकेट और एशेज पर ध्यान लगा पाएंगे। (भाषा)