Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लचर प्रदर्शन के लिए बहाना नहीं बना सकते : सैमुअल्स

हमें फॉलो करें लचर प्रदर्शन के लिए बहाना नहीं बना सकते : सैमुअल्स
किंग्सटन , शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (12:38 IST)
किंग्सटन। वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले मुकाबले में मिली हार को निराशाजनक बताते हुए कहा कि टीम का अनुभवहीन होना हार के लिए कोई बहाना नहीं हो सकता।
 
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरे के पहले मुकाबले में पारी और 92 रन से जीत हासिल की थी और 4 टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार से शुरू हो रहा है। 
 
मैच के पूर्व बातचीत में सैमुअल्स ने कहा कि 5 दिनों का यह प्रारूप आपकी योग्यता और खेल को परखने का एक बड़ा मंच होता है। इस स्तर पर खेलते समय आप खराब प्रदर्शन के लिए कोई बहाना नहीं बना सकते। टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है और निश्चित रूप से उनके पास अनुभव की कमी है लेकिन हम टीम के लचर प्रदर्शन के लिए इसे ढाल नहीं बना सकते।
 
उन्होंने कहा कि टीम के युवा खिलाड़ियों ने अपने घरेलू टूर्नामेंटों तथा पिछले प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में जगह बनाई है। उन्हें जल्द ही यह सीखना होगा कि इस स्तर पर आप आसानी से हथियार नहीं डाल सकते। आपको जुझारू होना पड़ता है और तभी आपको सफलता मिलती है। 
 
वेस्टइंडीज 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से नवाजे गए सैमुअल्स खुद इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वे पिछली 10 टेस्ट पारियों में मात्र एक अर्द्धशतक लगा पाए हैं, जो उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया था।
 
सैमुअल्स ने कहा कि मैं पिछले कुछ समय से फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहा हूं। पिछली पारी में अर्द्धशतक लगाने से निश्चित रूप से मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है लेकिन मुझे एक बड़ी पारी की जरूरत है। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि अगली कुछ पारियों में मैं बेहतर प्रदर्शन कर पाऊंगा। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरसिंह पर नाडा का फैसला सुरक्षित, दोषी साबित हुए तो लगेगा बैन