Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने कोरोना को हराया, पत्नी अभी भी संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने कोरोना को हराया, पत्नी अभी भी संक्रमित
, बुधवार, 15 जुलाई 2020 (10:41 IST)
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरेफी मुर्तजा कोविड-19 से उबरकर ठीक हो गए हैं। वे 20 जून से इस घातक वायरस की चपेट में आने के बाद घर पर ही उपचार करा रहे थे।
 
मुर्तजा ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर कोविड-19 परीक्षण का परिणाम नेगेटिव आने की जानकारी देते कहा कि उम्मीद है कि सभी स्वस्थ होंगे। ईश्वर की कृपा और सभी की दुआओं से मुझे अब कोरोनावायरस के लिए नेगेटिव पाया गया है। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने इस मुश्किल दौर में मेरा साथ दिया और मेरे स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताई।
इस 36 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं घर में ही उपचार करवाकर इस बीमारी से बाहर निकलने में सफल रहा। जो भी इससे संक्रमित हैं, उन्हें सकारात्मक बने रहने की जरूरत है। अल्लाह में विश्वास रखें और नियमों का पालन करें। हम मिलकर वायरस से लड़ते रहेंगे। उनकी पत्नी सुमोना हक अब भी इस बीमारी से नहीं उबर पाई हैं। मुर्तजा ने लिखा कि लेकिन मेरी पत्नी 2 सप्ताह बाद भी कोरोनावायरस से संक्रमित है। उसकी स्थिति बेहतर है। उसके लिए दुआएं करते रहें।
 
मुर्तजा सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी से सांसद भी हैं। उन्हें 20 जून को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। बांग्लादेश के 2 अन्य क्रिकेटर नफीस इकबाल और नजमुल इस्लाम भी घर में उपचार लेने के बाद इस बीमारी से उबर गए हैं। इन दोनों क्रिकेटरों को भी 3 सप्ताह से पहले कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

20 साल में पहली बार वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर को मिली दूसरी ICC टेस्ट रैंकिंग