Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मशरफे मुर्तजा ने ट्वेंटी-20 से संन्यास की घोषणा की

हमें फॉलो करें मशरफे मुर्तजा ने ट्वेंटी-20 से संन्यास की घोषणा की
, मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (23:38 IST)
कोलंबो। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज और कप्तान मशरफे मुर्तजा ने श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी-20 सीरीज समाप्त होने के बाद खेल के इस फार्मेट से संन्यास लेने की मंगलवार को घोषणा कर दी।
 
मुर्तजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ट्वेंटी-20 मैच के टॉस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के लिए यह मेरी आखिरी ट्वेंटी-20 सीरीज है। मैं अपने क्रिकेट बोर्ड, परिवार, मित्रों और कोचिंग स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं अपने प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पिछले 15-16 साल में हमेशा मेरा समर्थन किया।
 
तेज गेंदबाज के आधिकारिक फेसबुक पेज पर ही जल्द ही उनका बयान आ गया जिसमें उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से अधिक समय तक ट्वेंटी-20 में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। ट्वेंटी-20 को अलविदा कहने का यह सही समय हैं क्योंकि कई युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं।
 
मुर्तजा ने सबसे अधिक ट्वेंटी-20 मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की और 26 में से नौ मैच जीते। मंगलवार से पहले उन्होंने 52 मैचों में 39 विकेट हासिल किए। मशरफे का ट्वेंटी-20 में आखिरी मैच छ: अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में होगा। वे एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश के कप्तान बने रहेंगे और उनकी अगली सीरीज आयरलैंड में होगी जिसकी तीसरी टीम न्यूजीलैंड हैं। वहां से बांग्लादेश की टीम जून में आईसीसी चैंपियंस खेलने इंग्लैंड जाएगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल से ठीक पहले ईशांत का बदला भाग्य