Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग का साया, IPL खिलाड़ी से लेकर फ्रेंचाइजी मालिक तक शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग का साया, IPL खिलाड़ी से लेकर फ्रेंचाइजी मालिक तक शामिल
, सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (18:42 IST)
नई दिल्ली। तमाम कोशिशों के बाद भी ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट पर एक बार फिर मैच फिक्सिंग का साया मंडराने लगा है और इसका शिकार बना है तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamilnadu Premier League) क्रिकेट टूर्नामेंट। आरोप है कि फिक्सिंग में आईपीएल (IPL) के खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी मालिक और यहां तक कि रणजी कोच भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं।
 
तमिलनाडु प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में फिक्सिंग हो रही है और सट्‍टेबाजों की साठगांठ चल रही है। इसका खुलासा तब हुआ, जब कुछ खिलाड़ियों को अनजान नंबरों से व्हॉट्सऐप पर संदेश आए। मैच फिक्सिंग की शिकायत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल की एंटी करप्‍शन यूनिट तक भी पहुंची है।
webdunia
अंग्रेजी दैनिक 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार इस गोरखधंधे में आईपीएल में नियमित रूप से खेलने वाला एक खिलाड़ी, एक रणजी कोच और एक फ्रेंचाइजी का मालिक भी शामिल बताया जा रहा है। इस खुलासे के बाद संभव है कि कुछ प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और कोच एंटी करप्‍शन यूनिट की जांच के दायरे में आ सकते हैं।
 
बीसीसीआई की एंटी करप्‍शन यूनिट हुई सक्रिय : वैसे बीसीसीआई की एंटी करप्‍शन यूनिट के मुखिया अजीत सिंह ने यह जरूर स्वीकार किया कि उन्हें कुछ क्रिकेटरों ने शिकायत की है कि उन्हें अनजान नंबरों से संदेश आ रहे हैं। सिंह ने कहा कि हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि खिलाड़ियों से फिक्सिंग करने के लिए कौन सक्रिय लोग हैं? फिलहाल हमने खिलाड़ियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। एंटी करप्‍शन यूनिट के चीफ ने साफ किया कि अभी तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से मैच फिक्सिंग की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
webdunia
नाम का अभी तक खुलासा नहीं : तमिलनाडु प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्‍टेबाजों ने मैच फिक्सिंग के लिए किन खिलाड़ियों से संपर्क किया है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि यह फ्रेंचाइजी 8 टीमों की Tamilnadu Premier League तालिका में निचली 3 टीमों में शामिल थी। इस टीम का स्वामित्व भी संदेहास्पद है। उन्होंने जिन खिलाड़ियों और कोचों को चुना, वे भी स्तरीय नहीं हैं।
webdunia
फ्रेंचाइजी के मालिक को 4 करोड़ रुपए : रिपोर्ट के अनुसार गुजरात और कोलकाता के बुकी तमिलनाडु प्रीमियर लीग की एक फ्रेंचाइजी के मालिक के संपर्क में ‌थे और इस टीम मालिक को जयपुर, कोलकाता और चेन्नई में हुई मीटिंग के बाद 4 करोड़ रुपए दिए गए थे। इसमें कथित फिक्सर ने टीम की अंदरुनी जानकारी मुहैया कराने के बाद सट्टेबाजी के जरिए और अधिक धन देने का वादा किया था। यही नहीं, 25 लाख रुपए में एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और एक मौजूदा कोच इसमें शामिल होने के लिए राजी हो गए थे।
 
तमिलनाडु प्रीमियर लीग की शुरुआत 2016 में : 8 टीमों की तमिलनाडु क्रिकेट लीग की शुरुआत 2016 में हुई थी जिसका शुभारंभ चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया था। यह लीग कितनी लोकप्रिय है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मैचों की कॉमेंट्री करने वाले दिग्गजों में मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली और डीन जोंस जैसे पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं।

विजेता संकर सीमेंट को मिले थे 1 करोड़ : 2019 की तमिलनाडु प्रीमियर लीग की विजेता बनी थी संकर सीमेंट की टीम जिसे 1 करोड़ रुपए का प्रथम पुरस्कार मिला था। इस टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने प्रदान किए थे। इस लीग से बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन भी जुड़े हुए हैं। इस लीग को देखने के लिए ठीक उसी तर्ज में दर्शक जमा होते हैं, जैसे आईपीएल में।
तस्वीर सौजन्य : TNPL

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup 2019 इस वर्ष का सबसे अधिक देखा जाने वाला ICC टूर्नामेंट बना जानिए कैसे