Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किसी बुकी ने नहीं की गांगुली से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क की हिम्मत, यह थी वजह

Advertiesment
हमें फॉलो करें किसी बुकी ने नहीं की गांगुली से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क की हिम्मत, यह थी वजह
कई नामी क्रिकेटर, जिनमें पूर्व भारतीय कप्तान अजहरूद्दीन भी शामिल हैं, मैच फिक्सिंग स्कैंडल में फंसे। उस दौर में जब क्रिकेट के दीवाने गहरे दुख में थे, सौरव गांगुली ऐसा नाम थे जिसने क्रिकेट प्रेमियों के भरोसे को बनाए रखा। आखिर क्या थी वजह जब कोई भी बुकी गांगुली से संपर्क की हिम्मत नहीं कर पाया?  

 
हाल ही में सामने आया कि बुकी गांगुली को मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क करने के नाम से ही घबराते थे। इसके पीछे वजह थी कि उन्हें अच्छे से पता थी कि बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर गांगुली कितने देशभक्त हैं। वे जानते थे कि गांगुली को खरीदा नहीं जा सकता। 
 
गांगुली ने 2010 से में इस सवाल के जवाब में कहा था, जब उनसे पूछा गया कि कोई भी बुकी उनसे संपर्क क्यों नहीं कर पाया, कि शायद बुकी किसी भी खिलाड़ी से संपर्क करने से पहले उसके चरित्र की अच्छे से जानकारी लेते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रियो ओलंपिक के लिए नेमार ब्राजील टीम में