Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

T20I World Cup में भारत से हारने के बाद संन्यास लेने का विचार आया: मैथ्यू वेड

हमें फॉलो करें T20I World Cup में भारत से हारने के बाद संन्यास लेने का विचार आया: मैथ्यू वेड

WD Sports Desk

, बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (13:16 IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने खुलासा किया है कि इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप में उनकी टीम की भारत से हार के बाद पहली बार उनके मन में संन्यास लेने का विचार आया था।

भारत ने सेंट लूसिया में खेले गए सुपर आठ के इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंद पर 92 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया था। भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई और आखिर में वह चैंपियन बनने में सफल रहा।

हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वेड ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा,‘‘भारत से हार के बाद शायद यह (संन्यास के बारे में विचार) मेरे मन में बैठ गया। तब मैंने सोचा कि यह मेरे क्रिकेट करियर का अंत है। वह वास्तव में भावनात्मक क्षण था।’’

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमतौर पर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले वेड ने कहा कि विकेटकीपर के रूप में जोश इंगलिस के टीम में आने से वह अपने इस फैसले के प्रति अधिक दृढ़ हो गए थे।

उन्होंने कहा,‘‘यह जोश इंग्लिश के लिए टीम में जगह बनाने का सही मौका था। हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ महीनो में उसने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है। वह निश्चित तौर पर टीम में जगह बनाने के लिए तैयार था। वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है और टीम को उसी की तरह के खिलाड़ी की जरूरत थी।’’
webdunia

आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने खेल को अलविदा कहा

टी20 विश्व कप 2021 विजेता मैथ्यू वेड ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अब वह आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के ढांचे में कोचिंग की भूमिका निभायेंगे।

विकेटकीपर बल्लेबाज वेड पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला में आंद्रे बोरोवेच के कोचिंग स्टाफ में होंगे।वेड ने अपने 13 वर्ष के कैरियर में 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 मैच खेले हैं। वह आखिरी बार इस साल टी20 विश्व कप खेले थे।

वह तस्मानिया के लिये घरेलू क्रिकेट और होबर्ट हरिकेंस के लिये बिग बैश लीग में खेलते रहेंगे।

वेड ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ पिछले टी20 विश्व कप में ही मुझे पता था कि मेरा अंतरराष्ट्रीय कैरियर अब खत्म हो रहा है। मैं पिछले छह महीने से जॉर्ज बेली और एंड्रयू मैकडोनाल्ड के संपर्क में हूं। पिछले कुछ साल से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था। इस मौके के लिये मैं शुक्रगुजार हूं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेते समय मैं आस्ट्रेलियाई टीम में अपने साथियों, स्टाफ और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैने इस सफर का पूरा मजा लिया है। अपने आसपास इतने अच्छे लोगों के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता।’’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा ,‘‘ मैथ्यू को शानदार कैरियर के लिये बधाई। मुझे खुशी है कि अब वह अगली पीढी के क्रिकेटरों को तैयार करने में मदद करेंगे।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

21वीं सदी में घरेलू मैदान पर 3 टेस्ट सीरीज हारा भारत, तीनों में यह बात समान