Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#MeToo : BCCI के CEO राहुल जौहरी पर भी लगा आरोप

हमें फॉलो करें #MeToo : BCCI के CEO राहुल जौहरी पर भी लगा आरोप
, शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (16:06 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी भी 'मी टू' अभियान की चपेट में आ गए हैं और ट्विटर पर एक महिला ने उन पर शोषण का आरोप लगाया है।


बीसीसीआई में अप्रैल 2016 से सीईओ की भूमिका निभा रहे जौहरी के नाम का जिक्र ट्विटर पर लेखिका हरनिद्ध कौर ने किया है, जिन्होंने पीड़ित महिला की आपबीती को अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर साझा किया है।

लेखिका ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट को साझा किया है जिसमें जौहरी पर नौकरी देने के बहाने फायदा उठाने का आरोप लगाया गया है। हरनिद्ध ने लिखा कि मीडिया में कई शीर्ष अधिकारियों के नाम के ईमेल भेजे गए, पीड़ितों को कहा जा रहा है सभी के नामों का खुलासा मत करो, राहुल जौहरी तुम्हारा समय पूरा हुआ।
ALSO READ: सीओए ने #MeToo की अज्ञात पोस्ट पर BCCI के जौहरी से मांगा जवाब

ट्विटर पर पीड़िता ने लिखा कि राहुल डिस्कवरी चैनल के पूर्व अधिकारी थे तब मेरी उनसे मुलाकात हुई और वह लगातार मुझे कॉफी पर मिलने के लिए बुलाया करते थे, जिसके लिए मना करना मुश्किल हो गया था। इसके बाद एक बार वह मुझे नौकरी के लिए बात करने पर किसी जगह ले गए और मैं आज भी उस हादसे को भूल नहीं सकी हूं। उस दिन के बाद से ही मैं उस घटना के भार को उठा रही हूं और खुद को इसके लिए जिम्मेदार मान रही हूं।

जौहरी बीसीसीआई में अप्रैल 2016 से सीईओ के पद पर हैं, लेकिन इससे पहले वे डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसिफिक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक रहे थे।

भारत में क्रिकेट में मी टू के तहत यह कथित शोषण के आरोपों का पहला मामला है, जबकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा और मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा पर भी शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने हाल ही में भारत में मी टू के तहत आने वाले सभी मामलों की जांच के लिए एक समिति गठित करने का प्रस्ताव रखा है, ऐसे में जौहरी भी इस जांच के घेरे में आ सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैडमिंटन खिलाड़ी कश्यप का एम्सटर्डम में पासपोर्ट गुम, विदेश मंत्रालय से मांगी मदद