Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोजर्स-मार्श के अर्द्धशतक, आस्ट्रेलिया को 326 रनों की बढ़त

हमें फॉलो करें रोजर्स-मार्श के अर्द्धशतक, आस्ट्रेलिया को 326 रनों की बढ़त
, सोमवार, 29 दिसंबर 2014 (09:00 IST)
मेलबर्न। बल्लेबाज क्रिस रोजर्स और शॉन मार्श के अर्द्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में सात विकेट पर 261 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 326 रन तक पहुंचाया। सुबह भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्द पैवेलियन भेजने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रोजर्स (69), मार्श (नाबाद 62) और डेविड वॉर्नर (40) की पारियों की मदद से अपनी बढ़त मजबूत की। लंच के बाद बारिश भी आई।  इसके कारण 85 मिनट तक खेल रुका रहा और दिन के ओवरों का कोटा पूरा करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त खेल हुआ


 
दिन का खेल खत्म होने पर रेयान हैरिस आठ रन बनाकर मार्श का साथ निभा रहे थे। मार्श ने अब तक अपनी पारी में 131 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा है। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने 49, रविचंद्रन अश्विन ने 56 जबकि उमेश यादव ने 73 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

मोहम्मद शमी ने 75 रन देकर एक विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। भारतीय बल्लेबाज सुबह सिर्फ 15 गेंद तक टिक पाए। जॉनसन ने दिन की दूसरी ही गेंद पर यादव को विकेटकीपर ब्रेड हैडिन के हाथों कैच कराया और फिर अपने अगले ओवर की पांचवीं गेंद पर शमी को दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराके भारतीय पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रेयान हैरिस ने 70 रन देकर चार जबकि जॉनसन ने 135 रन देकर तीन विकेट चटकाए। नॉथन लियोन ने 108 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में वॉर्नर और रोजर्स ने तेज शुरुआत दिलाई। वॉर्नर ने यादव के पहले दो ओवरों में तीन चौके मारे। उन्होंने गेंदबाजों को लगातार निशाने पर रखा। वॉर्नर की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने 12वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए जिसमें उनका योगदान 38 रन का रहा।

अश्विन ने वॉर्नर को पगबाधा आउट करके 57 रन की इस साझेदारी का अंत किया। वॉर्नर ने 42 गेंद का सामना करते हुए छ: चौके मारे। रॉजर्स और शेन वॉटसन (17) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। रोजर्स को 33 रन निजी स्कोर पर शिखर धवन ने ईशांत शर्मा की गेंद पर जीवनदान दिया। ईशांत ने हालांकि वॉटसन को अधिक देर नहीं टिकने दिया और उन्हें विकेटकीपर महेंद्रसिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया।

कप्तान स्टीवन स्मिथ (14) ने रोजर्स के साथ मिलकर 26वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इस बीच रोजर्स ने भी 28वें ओवर में 81 गेंद में श्रृंखला का लगातार चौथा अर्द्धशतक पूरा किया। चार ओवर बाद यादव ने स्मिथ को लेग स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ दिया। दूसरे सत्र में जब सिर्फ 20 मिनट का खेल बचा था तब अश्विन ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए 41वें ओवर में रोजर्स को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दिया। रोजर्स ने 123 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके जड़े।

पदार्पण कर रहे जो बर्न्‍स भी अधिक देर नहीं टिक पाए और चाय के विश्राम के बाद ईशांत की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। उन्होंने नौ रन बनाए। मार्श ने इस बीच एक छोर संभाले रखा। उन्होंने यादव पर दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने पारी के 56वें ओवर में ब्रेड हैडिन (13) को धोनी के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छ: विकेट पर 202 रन कर दिया।

मिशेल जॉनसन (15) ने मोहम्मद शमी पर चौका जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद को हवा में लहरा बैठे और मिडविकेट पर अजिंक्य रहाणे ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। पहली पारी में अर्द्धशतक जड़ने वाले रेयान हैरिस ने शमी पर दो रन के साथ टीम की बढ़त को 300 रन के पार पहुंचाया। मार्श ने अश्विन पर सीधे छक्के के साथ 112 गेंद में अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने शमी के अगले ओवर में भी दो चौके मारे।

चार ओवर बाद यादव ने स्मिथ को लेग स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। दूसरे सत्र में जब सिर्फ 20 मिनट का खेल बचा था तब अश्विन ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए 41वें ओवर में रोजर्स को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दिया। रोजर्स ने 123 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके जड़े।

पदार्पण कर रहे जो बर्न्‍स भी अधिक देर नहीं टिक पाए और चाय के विश्राम के बाद ईशांत की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। उन्होंने नौ रन बनाए। मार्श ने इस बीच एक छोर संभाले रखा। उन्होंने यादव पर दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने पारी के 56वें ओवर में ब्रेड हैडिन (13) को धोनी के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छ: विकेट पर 202 रन कर दिया।

मिशेल जॉनसन (15) ने मोहम्मद शमी पर चौका जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद को हवा में लहरा बैठे और मिडविकेट पर अजिंक्य रहाणे ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। पहली पारी में अर्द्धशतक जड़ने वाले रेयान हैरिस ने शमी पर दो रन के साथ टीम की बढ़त को 300 रन के पार पहुंचाया। मार्श ने अश्विन पर सीधे छक्के के साथ 112 गेंद में अपना दूसरा टेस्ट अर्द्धशतक पूरा किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शमी के अगले ओवर में भी दो चौके मारे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi