Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस क्रिकेटर का दावा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल

हमें फॉलो करें इस क्रिकेटर का दावा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल
भाषा , शनिवार, 13 मई 2017 (19:52 IST)
कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भविष्यवाणी की कि अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। विश्व कप विजेता कप्तान को लगता है कि इंग्लैंड की परिस्थितियों से टीमों के प्रदर्शन पर काफी प्रभाव पड़ेगा।
 
क्लार्क ने एक कार्यक्रम के पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल में पहुंचेगी। ब्रिटेन में हालात अहम भूमिका निभाएंगे। उदाहरण के तौर पर अगर गेंदबाजों को स्विंग और सीम मिलेगी तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल होगा। इससे हम अच्छी स्थिति में होंगे। मिशेल स्टार्क, जेम्स पैटिनसन, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस का सामना करना मुश्किल हो सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि अगर वहां गर्मी होती है और कुछ टर्न मिलता है तो भारत के दोनों स्पिनरों रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का सामना करना कठिन होगा। क्लार्क ने कहा कि अगर वहां गर्मी होती है और विकेट स्पिन करता है तो ऐसी पिचों पर अश्विन और जडेजा से बेहतर कोई नहीं होगा। यह भारत के पक्ष में होगा। जडेजा के रूप में भारत के पास बेहतरीन स्पिनर है जो बल्लेबाजी भी कर सकता है। वह विश्व क्रिकेट के किसी अन्य स्पिनर जितना ही अच्छा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 10 : गुजरात लाइंस- सनराइजर्स हैदराबाद मैच