Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आर्थर नहीं कर सकते हैं पाक के लिए करिश्मा : अकरम

Advertiesment
हमें फॉलो करें आर्थर नहीं कर सकते हैं पाक के लिए करिश्मा : अकरम
कराची , सोमवार, 9 मई 2016 (18:00 IST)
कराची। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि देश में राष्ट्रीय क्रिकेट में व्यापक स्तर पर सुधार की जरूरत है और नए कोच मिकी आर्थर रातोरात कोई करिश्मा नहीं कर सकते हैं।
अकरम ने माना कि पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आर्थर को पाकिस्तानी टीम में सुधार करने के लिए काफी समय लगेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गत शुक्रवार को ही आर्थर को टीम का मुख्य कोच बनाने की आधिकारिक घोषणा की थी। वे वकार यूनुस के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय टीम के नए कोच बनाए गए हैं। 
 
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर अकरम ने कहा कि पाकिस्तानी टीम वनडे रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गई है और ऐसे में आर्थर से एकदम से किसी सुधार की उम्मीद करना बेमानी होगा। आर्थर वर्ष 2005 से 2010 तक दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच रह चुके हैं, लेकिन इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया चले गए थे, जहां वे 19 महीने तक राष्ट्रीय टीम के कोच रहे।
 
49 वर्षीय अकरम ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड दौरे पर भी टीम से बहुत उम्मीदें रखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने साथ ही नए चयनकर्ता इंजमाम उल हक के नेतृत्व वाली चयन समिति के अहम शहजाद और उमर अकमल को टीम से बाहर करने के निर्णय पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता के लिए टीम से बाहर करने के बजाय उनके व्यवहार में सुधार करने पर ध्यान देना चाहिए था। पाकिस्तान को 14 जुलाई से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में 4 टेस्ट, 5 वनडे और एक ट्वंटी-20 मैच खेलना है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुणे को विजय पथ पर लौटाना धोनी के चुनौती