लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है।
पीसीबी के इस फैसले के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया है जिसमें कहा गया था कि 42 साल के मिस्बाह अब टेस्ट से संन्यास लेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर से लौटने के बाद मिस्बाह ने कहा था कि वह अपने भविष्य को लेकर जल्द ही फैसला करेंगे।
पीसीबी ने बयान में बताया कि मिस्बाह ने बोर्ड अध्यक्ष शहरयार खान को वेस्टइंडीज दौरे को लेकर अपनी उपलब्धता के बारे में अवगत करा दिया है। पीसीबी ने बयान में कहा, 'बोर्ड अध्यक्ष ने वेस्टइंडीज में आगामी टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मिस्बाह की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है।' (वार्ता)