Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जॉनसन ने एशेज में दिन-रात्रि प्रारूप का किया विरोध

हमें फॉलो करें जॉनसन ने एशेज में दिन-रात्रि प्रारूप का किया विरोध
सिडनी , शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (17:37 IST)
सिडनी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अगले वर्ष प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि प्रारूप में टेस्ट मैच खेलने का विरोध किया है। 
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले वर्ष एशेज सीरीज का एडिलेड ओवल में खेला जाने वाला पहला मैच दिन-रात्रि प्रारूप में खेला जाएगा। इसी सप्ताह इसकी घोषणा की गई है। जॉनसन ने गत वर्ष एडिलेड में रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने कहा कि एशेज क्रिकेट बिलकुल अलग है और लोगों में इसे लेकर इतना जुनून रहता है कि बिना किसी बदलाव के भी लोग इसे देखने आएंगे। 
 
उन्होंने कहा कि मैं इस बात से खुश नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि यह टेस्ट क्रिकेट है। यह बिलकुल अलग तरह का खेल है। इसमें विकेट बदल जाता है। एडिलेड ओवल में टेस्ट क्रिकेट में विकेट पर कभी घास नहीं होता है, लेकिन दिन-रात्रि मैच यहां काफी घास होता है।
 
जॉनसन ने कहा कि एक गेंदबाज की तरह मुझे इस बात से खुश होना चाहिए, क्योंकि इसमें गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन दिन-रात्रि में तरीके बदल जाते हैं इसलिए मुझे यह पसंद नहीं है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य जेम्स सदरलैंड हालांकि दिन-रात्रि के समर्थकों में हैं जिन्होंने एशेज में इस प्रारूप को लागू कराने के लिए जोर लगाया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली नहीं युवराज पर फिदा हैं अनुष्का