Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिशेल मार्श की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय श्रृंखला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mitchell Marsh
बारबाडोस , सोमवार, 27 जून 2016 (15:13 IST)
बारबाडोस। मिशेल मार्श की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां त्रिकोणीय एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के फाइनल में वेस्टइंडीज को 58 रन से शिकस्त दी।

 
विकेटकीपर मैथ्यू वेड के नाबाद 57 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 271 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। वेड की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम ने टीम को 6 विकेट पर 173 रन के स्कोर से उबरकर 50 ओवर में 9 विकेट पर 270 रन का स्कोर बनाने में सहायता की।
 
इसके बाद मार्श ने डेरेन ब्रावो, मार्लेन सैमुअल्स के अहम विकेट चटकाने के अलावा सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को भी आउट किया। उन्होंने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज की टीम अपने पिछले मैचों की तरह शानदार बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 45.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई।
 
'मैन ऑफ द सीरीज' बने जोश हेजलवुड ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 50 रन देकर 5 विकेट हासिल किए लेकिन टीम के लिए मार्श का स्पैल महत्वपूर्ण साबित हुआ।
 
वेस्टइंडीज के लिए चार्ल्स 45 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने आंद्रे फ्लेचर के साथ पहले विकेट के लिए 49 रन की भागीदारी की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्जेंटीना की महिला हॉकी टीम ने रिकॉर्ड 7वां चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता