Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

मार्श ने दिन-रात्रि टेस्ट से पहले कहा, मैं खेलने के लिए तैयार हूं

हमें फॉलो करें पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

WD Sports Desk

, सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (18:58 IST)
AUSvsINDऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने अपनी चोट से जुड़ी चिंताओं को दूर करते हुए कहा है कि वह भारत के खिलाफ छह दिसंबर से यहां शुरू हो रहे गुलाबी गेंद के दूसरे दिन-रात्रि टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं।

तैंतीस साल के मार्श को शुरुआती टेस्ट में 19.3 ओवर गेंदबाजी करने के बाद असहजता महसूस हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से गंवाया। मार्श ने हालांकि एडीलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अपनी फिटनेस की पुष्टि की।

ऑस्ट्रेलिया ने मार्श की फिटनेस पर संदेह के कारण तस्मानिया के अनकैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया था।

मार्श ने आश्वासन दिया है कि वह चुनौती के लिए तैयार हैं।फिटनेस संबंधी किसी भी चिंता के बारे में पूछे जाने पर मार्श ने चैनल नाइन से कहा, ‘‘शरीर पूरी तरह से ठीक है। मैं खेलने के लिए तैयार हूं।’’सोमवार को एडीलेड पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैं वहां रहूंगा।’’
webdunia

यह खबर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी राहत की बात है जो सीनियर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति से भी जूझ रहा है। हेजलवुड मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गुलाबी गेंद के टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

हेजलवुड की अनुपस्थिति में स्कॉट बोलैंड तेज गेंदबाजी आक्रमण में मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस का साथ दे सकते हैं।बार-बार उभरने वाली टखने की चोट से जूझ रहे मार्श की पहले सर्जरी हो चुकी है जिसके कारण वह 2022-23 की गर्मियों के सत्र के कुछ हिस्से से बाहर रहे थे। उनका गेंदबाजी कार्यभार सीमित रहा है लेकिन उनकी प्राथमिक भूमिका एक विशेषज्ञ बल्लेबाज की रही है।

पिछले साल एशेज में यादगार शतक के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद से मार्श ने 11 मैच में 44.61 की औसत से 803 रन बनाए हैं।पर्थ में उन्होंने 67 गेंद में 47 रन बनाए और ट्रेविस हेड (89) के अलावा भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना करने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रहे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त